ब्रिगेडियर भवानी सिंह की जयंती पर 25 विभिन्न श्रेणियों में दिए गए 'सवाई जयपुर अवॉर्ड्स'

On
ब्रिगेडियर भवानी सिंह की जयंती पर 25 विभिन्न श्रेणियों में दिए गए 'सवाई जयपुर अवॉर्ड्स'

इस परम्परा को निभाना गौरव की बात-दीया कुमारी

ब्रिगेडियर सवाई भवानी सिंह की जयंती के उपलक्ष्य में सोमवार शाम को प्रतिष्ठित वार्षिक पुरस्कार समारोह 'सवाई जयपुर अवॉर्ड्स 2024' का आयोजन सिटी पैलेस के प्रीतम चौंक में किया गया। उप मुख्यमंत्री एवं पूर्व राज परिवार की सदस्या दीया कुमारी, एमएसएमएस द्वितीय संग्रहालय के चेयरमैन सवाई पद्मनाभ सिंह, गौरवी कुमारी और धर्म गुरूओं के मंच पर आने के साथ ही कार्यक्रम की शुरुआत हुई। कार्यक्रम की शुरुआत में गोविन्द देव जी की तस्वीर पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित किया गया। इसके बाद स्वर्गीय सवाई भवानी सिंह की तस्वीर पर भी माल्यार्पण किया गया।

IMG_1614

अन्य खबरें  स्थाई लोक अदालत : लिबर्टी जनरल इंश्योरेंस पर चार हजार रुपये का हर्जाना

महाराजा सवाई मान सिंह (एमएसएमएस) द्वितीय म्यूजियम ट्रस्ट की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में मानवता की सेवा, हेरिटेज संरक्षण, चिकित्सा विज्ञान, परम्परागत शिल्प के क्षेत्र आदि सहित 25 विभिन्न श्रेणियों में प्रदान किए गए। इन पुरस्कारों के तहत 31,000 रुपए नकद, शॉल, एक गंगा जली, प्रशस्ति पत्र और श्रीफल प्रदान किया गया।

अन्य खबरें  राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड : परीक्षा में बिना बटन-चेन के कोट और जैकेट पहन सकेंगे अभ्यर्थीं

IMG_1613

अन्य खबरें  34वां पश्चिमी राजस्थान उद्योग हस्तशिल्प उत्सव : नाै जनवरी से 19 जनवरी तक

इस वर्ष पहली बार पर्यटन मंत्रालय, भारत सरकार, महानिदेशक मुग्धा सिन्हा की ओर से 'द कल्चरल कॉन्टिनम: फ्रॉम बीइंग टू बिलॉन्गिंग' विषय पर कीनोट एड्रेस भी दिया गया। उन्हें 'संस्कृति के क्षेत्र में अग्रणी कार्य के लिए 'राजा काकिल देव अवॉर्ड' से भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह सम्मान भारतीय प्रशासनिक सेवा में मेरी सिलवर जुबली पूर्ण होने के अवसर पर दिया गया है और साथ ही यह सम्मान सार्वजनिक सेवा में उत्कृष्टता की संस्कृति बनाने के लिए प्रयास जारी रखने के मेरे संकल्प को मजबूत करता है।
उन्होंने 1999 में सिविल सेवक बनने की अपनी यात्रा पर प्रकाश डाला, जो एक माइलस्टोन वर्ष था, क्योंकि यह मिलेनियल ट्रांजिशन का समय भी था। उन्होंने राजस्थान राज्य में संस्कृति के क्षेत्र में और भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय में संयुक्त सचिव के रूप में अपने कार्य को रेखांकित किया। उन्होंने इस बात पर भी प्रकाश डाला कि किस प्रकार पिछले 25 वर्षों में संस्कृति की समझ विकसित हुई है और अब यह मुख्य आधार बन गई है। इसके साथ ही उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि आज की दुनिया स्टार्ट-अप्स और यूनिकॉर्न्स की है, जो असफलताओं से सीखकर आगे बढ़ते रहने के लिए प्रेरित करते हैं।

इसके बाद 17 राजपूताना राइफल्स (सवाई मान गार्ड्स) के कमांडिंग ऑफिसर, कर्नल देब चंदन दास और सूबेदार मेजर गुरदयाल सिंह ने बटालियन की ओर से एक ऑपरेशन के बाद 'लेदी गली' पर कब्जे की एक पेंटिंग भेंट की। समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्यों के लिए यह पुरस्कार प्रदान किए गए, इनमें राजा दूल्हा राय अवॉर्ड - उत्कृष्ट सामाजिक सेवाओं के लिए मुस्कान फाउंडेशन, राजा काकिल देव अवॉर्ड - संस्कृति के क्षेत्र में अग्रणी कार्य के लिए मुग्धा सिन्हा, राजा पजवन देव अवॉर्ड - मेडिसिन के क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिए डॉ. एम.एल. स्वर्णकार, राजा भगवंत दास अवॉर्ड - जयपुर के पारंपरिक शिल्प के क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिए गुलरुख सुल्ताना), राजा मान सिंह प्रथम अवॉर्ड - बहादुरी के लिए राइफलमैन मोहित राठौड़, मरणोपरांत, मिर्जा राजा जय सिंह प्रथम अवॉर्ड - सशस्त्र बलों में विशिष्ट सेवा के लिए मेजर जनरल अनुज माथुर, वीएसएम, मिर्जा राजा राम सिंह प्रथम अवॉर्ड - पारिस्थितिकी संतुलन एवं पर्यावरण में सुधार के लिए डॉ राजेंद्र सिंह को दिया गया।

महाराजा विशन सिंह अवॉर्ड - ट्रैवल एवं टूरिज्म विकास में उल्लेखनीय कार्य के लिए बैनयन टूर्स, महाराजा सवाई जय सिंह द्वितीय अवॉर्ड - एस्ट्रोनॉमी एवं संबंधित विज्ञान के क्षेत्र में संदीप भट्टाचार्य, महाराजा सवाई ईश्वरी सिंह अवॉर्ड - पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिए श्रीकांत त्रिपाठी, महाराजा सवाई माधो सिंह प्रथम अवॉर्ड - समाज सेवा और परोपकार के लिए डी. बी. गुप्ता, महाराजा सवाई प्रताप सिंह अवॉर्ड - साहित्य एवं शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिए अंकुर मिश्रा, महाराजा सवाई जगत सिंह अवॉर्ड –आर्ट, पेंटिंग एवं स्कल्पचर के क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिए तरुण राज पंचाल, महाराजा सवाई राम सिंह द्वितीय अवॉर्ड – फोटोग्राफी के क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिए टीकम चंद, महाराजा सवाई माधो सिंह द्वितीय अवॉर्ड - थिएटर, फिल्म एवं टेलीविजन क्षेत्र सुब्बैया नल्लामुथु को महत्वपूर्ण योगदान के लिए दिया गया।

इसके अतिरिक्त महाराजा सवाई मान सिंह द्वितीय अवॉर्ड - खेल में उत्कृष्टता के लिए मोना अग्रवाल, महारानी मरूधर कंवर अवॉर्ड - एमएसएमएस द्वितीय म्यूजियम ट्रस्ट और जेपीसीटी में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए गुलाब सिंह, महारानी किशोर कंवर अवॉर्ड - परफॉर्मिंग आर्ट के क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिए दिलीप भट्ट, राजमाता गायत्री देवी अवॉर्ड - महिला उत्कृष्टता के लिए सुनीता शेखावत, सवाई भवानी सिंह अवॉर्ड - व्यापार और उद्योग के क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिए संजय अग्रवाल, पद्मिनी देवी अवॉर्ड - राज परिवार के प्रति वफादारी एवं उत्कृष्ट अनुशासित सेवाएं प्रदान करने के लिए महेंद्र सिंह राजावत, दीया कुमारी अवॉर्ड - किसी भी क्षेत्र में अचीवर मिताली सोनी, सवाई पद्मनाभ सिंह अवॉर्ड - हेरिटेज और आर्किटेक्चर के संरक्षण में उत्कृष्टता के लिए ए. विजया, गौरवी कुमारी अवॉर्ड – किसी व्यक्ति या संस्थान की ओर से सोशल इम्पेक्ट के लिए उल्लेखनीय स्टार्ट-अप, नवाचार या आविष्कार की शुरुआत के लिए रजत अग्रवाल और लक्ष्यराज प्रकाश ऑफ सिरमौर अवार्ड प्रदान किया गया

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News

पुलिस मुख्यालय में मनाया गया नव वर्ष स्नेह मिलन समारोह पुलिस मुख्यालय में मनाया गया नव वर्ष स्नेह मिलन समारोह
जयपुर, 02 जनवरी।महानिदेशक पुलिस उत्कल रंजन साहू ने गुरुवार को पुलिस मुख्यालय में आयोजित नववर्ष स्नेह मिलन समारोह में समस्त...
जबर्दस्त लाइन-अप के साथ वापस आ रहा है दक्षिण एशिया का प्रीमियर पब्लिशिंग कॉन्क्लेव
सरकार बीमा कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई कर किसानों को उनका क्लेम दिलवाये-गहलोत 
केजरीवाल का दावा- कृषि कानूनों को पिछले दरवाज़े से दोबारा लागू करने की तैयारी में केंद्र
आखिर क्यों इतनी अहमियत दे रही मोदी सरकार?
पाकिस्तान जीतेगा आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब
सिडनी टेस्ट से पहले कंगारू टीम के कप्तान पैट कमिंस ने खेला माइंड गेम