पूर्व सैनिकों के लिए निःशुल्क मोतियाबिंद सर्जरी शिविर का आयोजन, गणेश जोशी ने की हौसला अफजाई
देहरादून । सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने गुरुवार को दिल्ली व मिलिट्री हॉस्पिटल, देहरादून के संयुक्त तत्वावधान में पूर्व सैनिकों और उनके परिवारजनों के लिए आयोजित निःशुल्क मोतियाबिंद सर्जरी सप्ताह कार्यक्रम में भाग लिया। मंत्री ने इस दौरान सैन्य अधिकारियों से प्रदेश के दूरस्थ क्षेत्रों में भी ऐसे कैंप लगाने का सुझाव दिया।
यह शिविर 24 से 27 दिसम्बर तक सैन्य अस्पताल देहरादून में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें पूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों के लिए निःशुल्क मोतियाबिंद जांच और ऑपरेशन किया जा रहा है। यह अपनी तरह का पहला प्रयास है जो पूर्व सैनिकों के स्वास्थ्य को समर्पित है।
कार्यक्रम के दौरान मंत्री गणेश जोशी ने जांच के लिए पहुंचे पूर्व सैनिकों और उनके परिवारजनों से मुलाकात कर उनकी हौसला अफजाई की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के शिविर से पूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों को स्वास्थ्य सुविधाओं का अधिक लाभ मिलेगा।
Comment List