मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने जनरल बिपिन रावत काे पुण्यतिथि और कवि पंडित बालकृष्ण शर्मा 'नवीन' काे जयंती पर किया नमन
भाेपाल। देश के पहले रक्षा प्रमुख, ‘पद्म विभूषण’ जनरल बिपिन रावत की आज पुण्यतिथि है। इसके साथ ही हिंदी जगत के कवि, गद्यकार और अद्वितीय वक्ता पंडित बालकृष्ण शर्मा 'नवीन' की आज ही के दिन जयंती है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने दाेनाें महान विभूतियाें काे याद करते हुए उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की है।
मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने अपने साेशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पाेस्ट करते हुए जनरल विपिन रावत काे पुण्यतिथि पर याद करते हुए लिखा देश के प्रथम रक्षा प्रमुख जनरल बिपिन रावत जी की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ।
जनरल रावत जी ने जीवन का प्रत्येक क्षण देश की आन-बान-शान के लिए सेनाओं को मजबूत बनाने के संकल्प के प्रति समर्पित कर दिया। अनुशासित योद्धा की भांति देश की सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्धता देशवासियों को मातृभूमि की रक्षा के लिए प्रेरित करती रहेगी।
एक अन्य संदेश के माध्यम से मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने कवि पंडित बालकृष्ण शर्मा काे जयंती पर नमन करते हुए लिखा मध्यप्रदेश की माटी के गौरव, कवि पंडित बालकृष्ण शर्मा 'नवीन' जी की जयंती पर शत-शत नमन करता हूँ।
अपनी कृतियों से हिन्दी साहित्य को समृद्ध करते हुए आपने मानवीय संवेदनाओं को शब्दों से जीवंत कर दिया। आपका रचना संसार देश की अमूल्य धरोहर है, जो नव प्रतिभाओं का मार्गदर्शन करती रहेगी।
Comment List