नेपाल के पूर्व गृहमंत्री लामिछाने के खिलाफ संगठित अपराध व ठगी के मामले में चार्जशीट दायर करने की तैयारी
काठमांडू । सहकारी बैंक घोटाला, संगठित अपराध और सरकारी दस्तावेज में जालसाजी के आरोप में पिछले दो महीने से पुलिस हिरासत में चल रहे नेपाल के पूर्व उप प्रधानमंत्री एवं गृहमंत्री रवि लामिछाने के खिलाफ पांच अलग अलग जिला अदालत में चार्जशीट दायर करने की तैयारी कर ली गयी है। जिस दिन रवि के खिलाफ अदालत में चार्जशीट दाखिल की जाएगी उसी दिन तत्काल प्रभाव से उनकी संसद सदस्यता निलंबित हो जाएगी।
सहकारी बैंक के रकम को गैर कानूनी तरीके से अपने निजी व्यवसाय में निवेश करने के आरोप की जांच करने वाले केंद्रीय अनुसंधान ब्यूरो (सीआईबी) की तरफ से चार्जशीट दायर करने की तैयारी की गयी है। सीआईबी प्रवक्ता हवींद्र बोगटी ने शुक्रवार को पत्रकार वार्ता में बताया कि रवि लामीछाने सहित उनके अन्य व्यापारिक साझेदारों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करने की पूरी तैयारी कर ली गई है।
सीआईबी के प्रवक्ता के मुताबिक पूर्व गृह मंत्री लामिछाने के खिलाफ सहकारी बैंक ठगी के अलावा संगठित अपराध और सरकारी दस्तावेज में जालसाजी करने का भी प्रमाण मिला है। लामिछाने को इस पूरी घटना का मास्टरमाइंड मानते हुए पांच अलग-अलग जिलों में चार्जशीट दाखिल की जाएगी। लामिछाने इस समय पोखरा पुलिस की हिरासत में हैं। उनके खिलाफ पोखरा के अलावा काठमांडू, भैरहवा, चितवन और बीरगंज में चार्जशीट दाखिल की जाएगी। लामिछाने को विगत बुधवार को पांच दिन का रिमांड बढ़ाया गया। अदालत ने इन्हीं पांच दिनों के भीतर चार्जशीट दाखिल करने को कहा है।
Comment List