नेत्र जांच शिविर में बच्चों की सेहत और जागरूकता का संगम, रोटरी क्लब का सराहनीय कदम
ऋषिकेश । रोटरी क्लब ऋषिकेश दिवास और रोटरी क्लब दून गंगा ने मिलकर छिद्दरवाला स्थित श्री सांई बाबा इंटरनेशनल स्कूल में निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में 150 बच्चों ने नेत्र जांच का लाभ उठाया और स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता के नए आयाम छुए।
शिविर में एम्स ऋषिकेश के डॉक्टरों की टीम ने बच्चों की नेत्र जांच की। इसके साथ ही, मोहन फाउंडेशन के संचित अरोड़ा और महिपाल चौहान ने नेत्र और देहदान पर एक प्रेरणादायक जागरूकता सत्र आयोजित किया। शिविर के दौरान बच्चों के लिए एक पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता भी आयोजित की गई, जिसमें 85 बच्चों ने भाग लिया। विजेताओं को मेडल देकर सम्मानित किया गया, जिससे उनकी रचनात्मकता और भागीदारी को सराहा गया।
रोटरी क्लब ऋषिकेश दिवास की अध्यक्षा तनु जैन ने बच्चों के उत्साह की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम भविष्य में भी आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने स्कूल प्रशासन और अन्य उपस्थित सदस्यों का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में रोटरी क्लब दून गंगा के अध्यक्ष बलराज सिंह, सचिव बृजेश बिश्नोई, दिवास क्लब की सचिव डॉ. शुभांगी रैना, भावना कौशल, स्कूल निदेशक प्रीति शर्मा, प्रधानाचार्या स्वाति पांडेय और कोऑर्डिनेटर भावना कौशल समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
Comment List