एमपी-पीएससी की राज्य पात्रता परीक्षा आज, प्रदेशभर में 323 परीक्षा केन्द्र बनाए गए 

By Desk
On
एमपी-पीएससी की राज्य पात्रता परीक्षा आज, प्रदेशभर में 323 परीक्षा केन्द्र बनाए गए 

इन्दौर। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपी पीएससी) द्वारा राज्य पात्रता परीक्षा (सेट) 2024 का आयोजन आज रविवार को किया जा रहा है। परीक्षा का समय दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक रहेगा। यह परीक्षा एक सत्र में 12 संभागीय एवं जिला मुख्‍यालयों इंदौर, भोपाल, जबलपुर, ग्‍वालियर, रीवा, सागर, शहडोल, नर्मदापुरम, उज्‍जैन, सतना, खरगोन एवं रतलाम के परीक्षा केन्‍दों पर आयोजित होगी। यहां 323 शैक्षणिक संस्थानों में परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र पूर्व में जारी किए जा चुके हैं, जो आयोग की पोर्टल से डाउनलोड कर सकते हैं।

इस परीक्षा के लिए आयोग द्वारा कुल 17 संभागीय पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की है। इंदौर जिले में निर्धारित परीक्षा केन्द्रों के निरीक्षण कार्य के लिए से.नि. आई.एफ.एस. पी.सी. दुबे, से.नि. आईएएस आशुतोष अवस्थी, से.नि. उच्च न्यायाधीश राजेन्द्र महाजन को संभागीय पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। आयोग द्वारा सुरक्षा एवं सतर्कता अधिकारी के रूप में उप पुलिस अधीक्षक प्रिया सिंह को नियुक्त किया गया है।

इंदौर में 70 हजार अभ्यर्थी देंगे परीक्षा

राज्य पात्रता परीक्षा म्यूजिक, गणित, कम्प्युटर साइंस, रक्षा व रणनीतिक अध्ययन, अंग्रेजी, हिंदी, फिजिक्स, भूगोल, रसायन सहित 31 विषयों के लिए होगी। इंदौर में 27 हजार अभ्यर्थी यह परीक्षा देंगे, जिसके लिए शहर में 70 केंद्र बनाए गए हैं। वहीं, इंदौर सहित भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, रीवा, सतना, सागर, उज्जैन, नर्मदापुरम, शहडोल, खरगोन, रतलाम में 323 केंद्र बनाए गए हैं। आयोग ने मार्च में विज्ञापन निकाला था, जिसमें 21 मार्च से 20 अप्रैल से आवेदन मांगवाए गए थे। लगभग एक लाख 21 हजार अभ्यर्थियों ने परीक्षा फार्म भरे।

300 अंकों का होगा पेपर

राज्य पात्रता परीक्षा आफलाइन पद्धति होगी, जो ओएमआर शीट आधारित होगी। प्रत्येक अभ्यर्थी को दो पेपर हल करना होंगे, जिसमें शिक्षण व शोध अभिवृत्ति और ऐच्छिक विषय रखा है। पहले पेपर में 50 और दूसरे पेपर में 100 प्रश्न होंगे। इसमें 300 अंक के दोनों पेपर होंगे। अभ्यर्थियों को तीन घंटे में 150 प्रश्न हल करना होंगे। ये सभी आब्जेक्टिव प्रश्न रहेंगे। केंद्रों पर 100-150 अभ्यर्थी होंगे। अधिकारियों के मुताबिक हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषा में पेपर होंगे। सही उत्तर पर अभ्यर्थियों को दो अंक दिए जाएंगे। गलत उत्तर पर नेगेटिव मार्किंग नहीं की जाएगी।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News

  बीएसएफ 258 और 259 बैच का दीक्षांत समारोह का आयोजन बीएसएफ 258 और 259 बैच का दीक्षांत समारोह का आयोजन
जोधपुर । सीमाओं की सुरक्षा के लिए तैनात सीमा सुरक्षा बल के जवानों को जोधपुर के राजस्थान फ्रंटियर बीएसएफ मुख्यालय...
राज्यपाल ने राजस्थान पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के निर्माण कार्यों का किया शिलान्यास
अग्निकांड पर सचिन पायलट ने उठाए सवाल, पूछा-हादसे के पीछे क्या कारण थे?
ब्लैक स्पॉट्स को ठीक करने के लिए चलेगा विशेष अभियान, मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश
क्रिसमस की तैयारियां जोरों पर: शहर भर के विभिन्न चर्च में होगी प्रार्थना
जयपुर एलपीजी टैंकर ब्लास्ट में अब तक 14 लोगों की मौत, जांच के लिए एसआईटी का गठन
योगी राज में पुलिसिया जुल्म अंग्रेजों के जुल्म को भी पीछे छोड़ा : कांग्रेस