मध्य प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से, हंगामेदार होने के आसार
भोपाल । मध्य प्रदेश की सोलहवीं विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज (सोमवार) से शुरू हो रहा है। यह पांच दिवसीय सत्र 20 दिसंबर तक चलेगा। इस सत्र में गत दिनों संपन्न हुए प्रदेश के तीन विधानसभा क्षेत्रों के उपचुनाव में निर्वाचित हुए नवनिर्वाचित विधायक शपथ ग्रहण करेंगे। इसी सत्र में दूसरे दिन राज्य सरकार द्वारा अनुपूरक बजट भी पेश किया जाएगा वहीं, प्रदेश की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने विभिन्न मुद्दों पर सरकार को घेरने की रणनीति बनाई है। इसीलिए इस सत्र के हंगामेदार रहने के आसार हैं।
विधानसभा के प्रमुख सचिव एपी सिंह ने बताया कि मध्य प्रदेश की सोलहवीं विधानसभा का यह चतुर्थ सत्र होगा। आज से शुरू होकर 20 दिसंबर तक चलने वाले इस पांच दिवसीय सत्र में सदन की पांच बैठेकें होंगी। शीतकालीन सत्र की अधिसूचना जारी होने से अब तक विधानसभा सचिवालय में तारांकित पश्न 888 एवं अतारांकित प्रश्न 878 कुल 1766 प्रश्नों की सूचनाएं प्राप्त हई हैं, जबकि ध्यानाकर्षण की 178,स्थगन प्रस्ताव की 01, अशासकीय संकल्प की 14, शून्यकाल की 47 सूचनाएं प्राप्त हई हैं। वहीं, 08 विधेयकों की भी सूचना विधानसभा सचिवालय को प्राप्त हुई है।
विधानसभा के शीतकालीन सत्र में तीन नए विधायक शपथ लेंगे। इसमें अमरवाड़ा उपचुनाव में चुने गए भाजपा के कमलेश शाह, बुधनी उपचुनाव में चुने गए भाजपा के रमाकांत भार्गव और विजयपुर उपचुनाव में चुने गए कांग्रेस के मुकेश मल्होत्रा को विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर शपथ दिलाएंगे। वहीं, सत्र के दूसरे दिन वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा प्रदेश का अनुपूरक बजट पेश करेंगे। यह अनुपूरक बजट 15 हजार करोड रुपये से अधिक का होगा। इसके अलावा इस सत्र में मोहन सरकार चार-पांच अहम प्रस्ताव भी ला सकती है, जिनकी सदन से मंजूरी मिल सकती है।
सत्र के दौरान कांग्रेस काफी आक्रामक दिख सकती है। विपक्षी पार्टी ने इसकी पहले से तैयारी कर रखी है। कांग्रेस पार्टी की ओर से सत्र के दौरान कई अहम मुद्दे उठाए जाएंगे। खाद संकट और ड्रग्स तस्करी, कानून व्यवस्था जैसे विषयों पर कांग्रेस सरकार पार्टी को सरकार को घेरने की कोशिश करेगी। कांग्रेस सीएम की विदेश यात्रा का मुद्दा भी उठाएंगी।
Comment List