बर्फीली हवाओं के कारण पूरे मध्‍य प्रदेश में बढ़ी ठिठुरन, 37 जिलों में शीतलहर का अलर्ट

By Desk
On
  बर्फीली हवाओं के कारण पूरे मध्‍य प्रदेश में बढ़ी ठिठुरन, 37 जिलों में शीतलहर का अलर्ट

भोपाल । उत्तर भारत से लगातार आ रही बर्फीली हवाओं के कारण पूरे मध्य प्रदेश में ठिठुरन बढ़ी हुई है। नौ शहरों में तो पारा पांच डिग्री से भी नीचे आ गया है। प्रदेश में सबसे कम एक डिग्री सेल्सियस तापमान कल्याणपुर (शहडोल) और हिल स्टेशन पचमढ़ी में दर्ज किया गया, जो इस सीजन का सबसे कम तापमान है। प्रदेश में लगातार 7वें दिन रविवार को भी शीतलहर चली। ऐसा ही ठंड अगले 48 घंटे, यानी 2 दिन और पड़ेगी। आज सोमवार को भी भोपाल, जबलपुर समेत 37 जिलों में शीतलहर चलने का अलर्ट है।

मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया कि उत्तर भारत से बर्फीली हवा आने से प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। सोमवार को भी ऐसा ही मौसम बना रहेगा। अगले 48 घंटे बाद ठंड से थोड़ी राहत मिल सकती है। उन्‍होंने बताया कि शाजापुर, आगर-मालवा, राजगढ़, सीहोर, रायसेन, उमरिया, शहडोल, अनूपपुर और मंडला में ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया है। यहां बर्फ जम सकती है। वहीं, भोपाल, जबलपुर में भी शीतलहर का ऑरेंज अलर्ट है। जबकि नीमच, मंदसौर, झाबुआ, अलीराजपुर, बड़वानी, बुरहानपुर, खंडवा, देवास, शिवपुरी, मुरैना, भिंड, छतरपुर, पन्ना, सतना, सिंगरौली, कटनी, डिंडौरी, पांढुर्णा, सिवनी और बालाघाट में शीतलहर का यलो अलर्ट है। हरदा, मऊगंज, नरसिंहपुर में कोल्ड डे यानी, ठंडा दिन रहने का अनुमान है।

अन्य खबरें  मुख्‍यमंत्री डॉ. यादव ने विजय दिवस पर दी शुभकामनाएं, सैनिकों के समर्पण को किया याद

इस सीजन में शनिवार-रविवार की रात में हिल स्टेशन पचमढ़ी और शहडोल के कल्याणपुर में पारा रिकॉर्ड तापमान 1 डिग्री तक पहुंच चुका है। वहीं, उमरिया, मंडला, शाजापुर का गिरवर, अनूपपुर का अमरकंटक, रायसेन, राजगढ़, बालाघाट के मलाजखंड में भी पारा 5 डिग्री से नीचे ही रहा। नौगांव, मलाजखंड, रीवा, खजुराहो, सतना, टीकमगढ़ में तापमान 6 डिग्री के नीचे दर्ज किया गया। प्रदेश के पांच बड़े शहरों में भोपाल और जबलपुर सबसे ठंडे रहे। भोपाल में रात का तापमान 4.2 डिग्री और जबलपुर में पारा 4 डिग्री दर्ज किया गया। इंदौर में सबसे ज्यादा 9.4 डिग्री रहा। ग्वालियर में 5.2 डिग्री और उज्जैन में 6.8 डिग्री सेल्सियस रहा। रविवार को दिन में भी पूरे प्रदेश में शीतलहर का असर देखा गया।
 

अन्य खबरें  आयुष्मान वय वंदन योजना : झांसी मंडल में बनाये गए 17 हजार से ज्यादा बुजुर्गों के कार्ड

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News

  बीएसएफ 258 और 259 बैच का दीक्षांत समारोह का आयोजन बीएसएफ 258 और 259 बैच का दीक्षांत समारोह का आयोजन
जोधपुर । सीमाओं की सुरक्षा के लिए तैनात सीमा सुरक्षा बल के जवानों को जोधपुर के राजस्थान फ्रंटियर बीएसएफ मुख्यालय...
राज्यपाल ने राजस्थान पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के निर्माण कार्यों का किया शिलान्यास
अग्निकांड पर सचिन पायलट ने उठाए सवाल, पूछा-हादसे के पीछे क्या कारण थे?
ब्लैक स्पॉट्स को ठीक करने के लिए चलेगा विशेष अभियान, मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश
क्रिसमस की तैयारियां जोरों पर: शहर भर के विभिन्न चर्च में होगी प्रार्थना
जयपुर एलपीजी टैंकर ब्लास्ट में अब तक 14 लोगों की मौत, जांच के लिए एसआईटी का गठन
योगी राज में पुलिसिया जुल्म अंग्रेजों के जुल्म को भी पीछे छोड़ा : कांग्रेस