कम्यूटेड पेंशन वसूली के नियम को लेकर राज्य सरकार से जवाब तलब

By Desk
On
  कम्यूटेड पेंशन वसूली के नियम को लेकर राज्य सरकार से जवाब तलब

जोधपुर । राजस्थान उच्च न्यायालय ने कम्यूटेड पेंशन वसूली के नियम को लेकर राज्य सरकार से जवाब तलब किया है। याचिकाकर्ता रामप्रसाद सोनी व अन्य की ओर स कम्यूटेड पेंशन की वसूली सीमा 14 वर्ष के स्थान 11.5 वर्ष तक सीमित किए जाने को लेकर राज्य सरकार से जवाब तलब किया गया।

याचिकाकर्ता की तरफ से राजस्थान कम्यूटेशन ऑफ पेंशन नियग, 1996 के नियम 29 को चुनौती दी गई जिसके तहत पेंशनर्स को सेवानिवृति के समय दी जाने वाली एकमुश्त राशि की वसूली सरकार द्वारा 14 वर्ष तक की जाती है। याचिकाकर्ता की ओर से अधिवक्ता अभिषेक शर्मा ने पैरवी करते हुए उच्च न्यायालय को इस तथ्य से अवगत कराया कि दी गई एकमुश्त राशि की वसूली 11.5 वर्ष में की जा सकती है, लेकिन सरकार द्वारा बिना किसी गणितीय आंकलन के पेंशनर्स से 14 वर्ष तक मासिक किश्त के रूप में कटौती की जाती है जो कि मूल एकमुश्त राशि मय ब्याज से बहुत अधिक है, पेंशनर्स को इससे एक बहुत बड़ो वित्तीय हानि उठानी पड़ रही है।

अन्य खबरें उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने पीडबल्यूडी के दो अभियंताओं को एपीओ एक एक्सईएन के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई के दिए निर्देश !  

याचिकाकर्ता के अधिवक्ता का यह भी कथन रहा कि पेंशन नियम वर्ष 1996 में तत्समय की ब्याज दर को ध्यान में रखते हुए बनाए गए थे, जो कि कालांतर में बहुत कम हो गए है। 1996 में भारतीय रिजर्व बैंक के रेपों रेट अधिक थी जो कि वर्तमान में बहुत कम हो गई है इसके साथ ही स्थाई जमा पर मिलने वाले ब्याज की दर भी 1996 की ब्याज दरों की तुलना में बहुत कम हो गई है, इसलिए कम्यूटेड पेंशन वसूली की अवधि 14 वर्ष के स्थान पर 11.5 वर्ष तक सीमित की जाएं लेकिन राज्य सरकार द्वारा उच्च ब्याज दर से एकमुश्त राशि की मासिक कटौती की जा रही है जो कि पेंशनर्स पर एक अतिरिक्त वित्तीय भार है।

अन्य खबरें  जीएसटी और प्री-बजट का सम्मेलन अच्छी बात, यहां आने का मौका मिला : उमर अब्दुल्ला

नियमों के तहत सेवानिवृति के समय प्राप्त पेंशन का कम्यूटेड मूल्य 14 वर्ष बाद बहाल किया जाता है, इस अवधि की गणना तत्समय प्रचलित ब्याज दरों के आधार पर की गई थी जो 12 प्रतिशत थी लेकिन अब ब्याज दरें गिर रही है और वर्तमान में लगभग 7-8 प्रतिशत है। राजस्थान उच्च न्यायालय द्वारा राज्य सरकार को नोटिस जारी करते हुए चार सप्ताह के भीतर-भीतर जवाब प्रस्तुत करने का समय दिया है।

अन्य खबरें उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने केंद्रीय वित्त की अध्यक्षता में आयोजित बजट-पूर्व बैठक में लिया भाग !

 

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News

  बीएसएफ 258 और 259 बैच का दीक्षांत समारोह का आयोजन बीएसएफ 258 और 259 बैच का दीक्षांत समारोह का आयोजन
जोधपुर । सीमाओं की सुरक्षा के लिए तैनात सीमा सुरक्षा बल के जवानों को जोधपुर के राजस्थान फ्रंटियर बीएसएफ मुख्यालय...
राज्यपाल ने राजस्थान पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के निर्माण कार्यों का किया शिलान्यास
अग्निकांड पर सचिन पायलट ने उठाए सवाल, पूछा-हादसे के पीछे क्या कारण थे?
ब्लैक स्पॉट्स को ठीक करने के लिए चलेगा विशेष अभियान, मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश
क्रिसमस की तैयारियां जोरों पर: शहर भर के विभिन्न चर्च में होगी प्रार्थना
जयपुर एलपीजी टैंकर ब्लास्ट में अब तक 14 लोगों की मौत, जांच के लिए एसआईटी का गठन
योगी राज में पुलिसिया जुल्म अंग्रेजों के जुल्म को भी पीछे छोड़ा : कांग्रेस