congress mla Rafiq khan assaulted at private residence /कांग्रेस विधायक रफीक खान के साथ निजी निवास पर हुई मारपीट
जयपुर शहर से आदर्श नगर विधायक रफीक़ ख़ान से उनके निजी निवास पर एक शख़्स के द्वारा मारपीट का मामला सामने आया है !
विधायक रफीक खान ने कहा-'मैं अपने आवास से जा रहा था विधानसभा, गाड़ी में बैठने के दौरान विकास चौधरी नामक एक शख्स ने किया हमला, मेरी गर्दन पकड़ कर छाती पर मारा मुक्का'
पकड़े गए युवक को पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है पुलिस मामले के अनुसंधान में लगी हुई है
पुलिस ने बताया कांग्रेस पार्टी से विधायक रफीक खान पार्क क्षेत्र में रहते हैं। वह आदर्श नगर सीट से विधायक हैं। आज दोपहर में घर से निकल ही थे कि उन पर कुछ लोगों ने हमला किया । हालांकि मारपीट करने वालों को उनके समर्थकों ने सबक सिखाया है । लेकिन एक आरोपी को हिरासत में लिया है । वह झुंझुनू जिले का रहने वाला बताया जा रहा है ।
पूरे घटनाक्रम के बारे में डीसीपी अमित बुडानिया ने बताया कि जिस व्यक्ति ने मारपीट की है, उससे पूछताछ कर रहे हैं। वह मूल रूप से जयपुर का रहने वाला नहीं है, ना ही विधायक के विधानसभा क्षेत्र का निवासी है । उसने हमला क्यों किया और उसके पीछे क्या कारण था , इस बारे में पूछताछ की जा रही है । वहीं विधायक का मेडिकल कराया गया है । हालांकि उन्हें ज्यादा चोट नहीं लगी है। लेकिन इस हमले के बाद हंगामा शुरू हो गया , बड़ी संख्या में समर्थक थाने भी पहुंचे।
विधायक को पीटने वाला शख्स असिस्टेंट कमांडेंट रहा चुका
बता दें कि विधायक रफीक खान के साथ मारपीट प्रकरण में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं आरोपी युवक को भी गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान विकास चौधरी के रूप में हुई है, जो कि पैरामिल्ट्री फोर्स में असिस्टेंट कमांडेंट रहा चुका है। इतना ही नहीं उसे राष्ट्रपति के हाथों शौर्य चक्र विजेता अवॉर्ड भी मिल चुका है। वह वर्ष 2021 में पेपर लीक से आहत होकर CRPF से VRS ले लिया था और फिर झुंझुनूं में स्थित अपने गांव में धरने पर बैठ गया था।
Comment List