एएसओ के 43 पदों के लिए आवेदन की मंगलवार को अंतिम तिथि
अजमेर । राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से निकाली गई सहायक सांख्यिकी अधिकारी (एएसओ) के 43 पदों पर भर्ती के लिए 12 अगस्त से आवेदन प्रक्रिया जारी है। इसके लिए अंतिम तिथि 10 सितम्बर है। इसी प्रकार एईएन के 1014 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 14 अगस्त से जारी है और 12 सितंबर 2024 की रात्रि 12 बजे तक किए जा सकेंगे।
आयोग सचिव रामनिवास मेहता के अनुसार ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। परीक्षा की तारीख और स्थान के संबंध में बाद में सूचित कर दिया जाएगा। शैक्षणिक योग्यता, वर्गवार वर्गीकरण, आवेदन प्रक्रिया और अन्य जानकारी संबंधी विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है। एईएन पद पर चयनित अभ्यर्थी को 5400 ग्रेड पे सैलेरी दी जाएगी। वहीं सहायक सांख्यिकी अधिकारी को 4200 ग्रेड पे सैलेरी दी जाएगी। दोनों ही एग्जाम में 40 साल तक के अभ्यर्थी अप्लाई कर सकते हैं।
राजस्थान राज्य और अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2024 के लिए कुल 733 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 19 सितंबर से शुरू होंगे। इनमें राज्य सेवा के 346 और अधीनस्थ सेवा के 387 पद हैं। आवेदन की लास्ट डेट 18 अक्टूबर है। असिस्टेंट फिशरीज डेवलपमेंट ऑफिसर (सहायक मत्स्य विकास अधिकारी) के कुल 8 पद के लिए ऑनलाइन आवेदन 11 सितंबर से 10 अक्टूबर 2024 की रात्रि 12 बजे तक किए जा सकते हैं। ग्रुप इन्स्ट्रक्टर, सर्वेयर, असिस्टेंट अप्रेन्टिसशिप एडवाइजर ग्रेड-।। (समूह अनुदेशक/सर्वेयर/सहायक शिक्षुता सलाहकार) के 68 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 17 सितंबर से 16 अक्टूबर 2024 की रात्रि 12 बजे तक किए जा सकेंगे। परीक्षा के संबंध में समय-समय पर जारी सूचनाएं आयोग की वेबसाइट https://rpsc.rajasthan.gov.in पर देखी जा सकती है। किसी भी जानकारी के लिए अभ्यर्थी 0145-2635212 और 2835200 पर संपर्क कर सकते हैं।
Comment List