जयपुर विकास प्राधिकरण में अभियंताओं को स्थानान्तरण के बावजूद नहीं किया जा रहा रिलीव !
31 अगस्त 2024 को जयपुर विकास प्राधिकरण में सहायक अभियंताओं एवं कनिष्ठ अभियंताओं के स्थानांतरण आदेश जारी किए गए थे ,यह सूची उन अभियंताओं की थी जो लगभग पाँच साल से एक जोन में पदस्थापित थे , मिली जानकारी के अनुसार ये सभी अभियंता इतने रसूखदार थे की जब भी उनका स्थानांतरण किसी भी अन्य जोन में होता तो ये अपने रसूख़ का इस्तेमाल करके उसी ज़ोन में पदस्थापित हो जाते थे ,इन स्थानांतरण आदेश के बाद कुछ सहायक अभियंताओं एवं कनिष्ठ अभियंताओं के द्वारा अपने नव पदस्थापित स्थान पर उपस्थिति भी दे दी गई है परंतु कुछ अभियंता ऐसे भी हैं जो अपने नव पदस्थापन ज़ोन के साथ-साथ पूर्व में पदस्थापन ज़ोन में भी कार्य कर रहे हैं साथ ही अपने स्थानांतरण आदेश स्थगन कराने में लगे हुए हैं ! मिली जानकारी के अनुसार
इन अभियंताओं में विनीता जाजू सहायक अभियंता का स्थानांतरण अधिशासी अभियन्ता Qc सेकंड में किया गया था लेकिन उनके द्वारा अपने पूर्व जोन अधिशासी अभियन्ता-छह प्रकोष्ठ में किया जा रहा है ,इसी तरह अनूप गुप्ता अधिशासी अभियन्ता गार्डन सेकेंड से अधिशासी अभियंता PHE में स्थानांतरण किया गया था परंतु वो भी अपने पूर्व जोन से रिलीव नहीं हुए हैं ,इसी सूची में अन्य अभियन्ता अनीता कुमारी सहायक अभियंता ,कुसुम मीणा कनिष्ठ अभियंता,गौरव कलानी, प्रतीक सक्सेना,मुकेश वर्मा कनिष्ठ अभियन्ता इत्यादि अभी तक नवीन पदस्थापित स्थानों के लिए रिलिव नहीं किए गए हैं !जबकि अतिरिक्त आयुक्त( प्रशासन )जयपुर विकास प्राधिकरण के द्वारा दिनांक छह सितंबर को स्पष्ट आदेश जारी किए गए थे कि सभी नियंत्रक अधिकारी अपने अधीन कर्मचारियों,अधिकारियों को नवीन पदस्थापना स्थानीय हेतु रिलीव करने को निर्देशित किया गया था!
परंतु इन आदेशों को भी इन रसूखदार अभियंताओं के द्वारा दरकिनार कर दिया गया है !
Comment List