भाजपा राज में भी देर रात तबादलों का दौर जारी ,22 IAS के तबादले
कांग्रेस की गहलोत सरकार में देर रात होने वाले तबादलों पर तंज कसने वाली भाजपा सरकार के शासन में भी देर रात तक तबादलों का सिलसिला जारी रहा, जिसमें 22 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए गए।
इन IAS का हुआ तबादला:कार्मिक विभाग की ओर से जारी सूची के अनुसार भवानी सिंह देथा को लगाया प्रमुख सचिव आयुर्वेद, अंबरीश कुमार सचिव चिकित्सा शिक्षा विभाग, उर्मिला राजोरिया को सचिव प्रशासनिक सुधार, डॉ. प्रतिभा सिंह को संभागीय आयुक्त जोधपुर, राजेंद्र विजय को संभागीय आयुक्त कोटा, हरिमोहन मीणा को लगाया प्रबंध निदेशक, राजस्थान वित्त निगम, ओमप्रकाश कसेरा को प्रबंध निदेशक, राजस्थान ऊर्जा विकास, IT सर्विसेज, पुखराज सैन को जिला कलेक्टर डीडवाना-कुचामन, शुभम चौधरी को जिला कलेक्टर सवाई माधोपुर, भंवरलाल को लगाया प्रबंध निदेशक, जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, पीयूष समरिया को कार्यकारी निदेशक, राजस्थान शहरी पेयजल, राजेंद्र कुमार वर्मा को प्रबंध निदेशक, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम, बालमुकुंद असावा को जिला राजसमंद का जिला कलेक्टर बनाया है.
Comment List