मार्केट में जल्द दस्तक देने की तैयारी में है नया डिजिटल प्लेटफॉर्म “चमकता राजस्थान”
मीडिया कंटेंट के निर्माण और डिस्ट्रीब्यूशन में जुटा “चमकता राजस्थान” न्यूज़ नेटवर्क(chamakta Rajasthan news network)जल्द ही अपना डिजिटल वेंचर लॉन्च करने जा रहा है। इस डिजिटल वेंचर का नाम “चमकता राजस्थान” (chamakta Rajasthan )है और इसका ऑफिस राम नगर मेट्रो स्टेशन सोडाला जयपुर में बनाया गया है।
इस प्लेटफॉर्म को अभय सिंह लीड कर रहे हैं। मीडिया इंडस्ट्री में करीब 20 साल से सक्रिय अभय सिंह के अनुसार, ‘हिन्दी मार्केट में कंटेंट की कमी और खबरिया चैनलों की एकतरफा पत्रकारिता से ऊब चुके दर्शकों के लिए ही इस प्लेटफॉर्म को लॉन्च किया जा रहा है। “चमकता राजस्थान” न्यूज़ नेटवर्क(chamakta Rajasthan news network)एक ऐसा प्लेटफार्म होगा, जहां फ्रेश और काफी रिसर्च के बाद तैयार किया गया कंटेंट परोसा जाएगा। न्यूज चैनल्स के कई जाने-माने एंकर्स हमारे प्लेटफॉर्म पर दिखेंगे। डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के बाद यह समूह 24×7 न्यूज चैनल भी लाएगा।’
Comment List