अजमेर में रेलवे ट्रैक पर कार्टन मिलने से मचा हड़कंप

By Desk
On
  अजमेर में रेलवे ट्रैक पर कार्टन मिलने से मचा हड़कंप

अजमेर । देश भर में रेल गाड़ियों को बेपटरी करने की साजिश के मध्यनजर ट्रेन के चालक व गार्ड द्वारा रखी जा रही सतर्कता की वजह से बुधवार रात करीब आठ बजे के आसपास अजमेर जंक्शन के सुभाष नगर रेलवे फाटक के पास पटरी पर कार्टन पड़ा होने से रेलवे प्रशासन में हड़कंप मच गया।

रेलवे के अजमेर मंडल रेल कार्यालय के जनसम्पर्क निरीक्षक अशोक चौहान से मिली जानकारी के अनुसार अजमेर के सुभाष नगर रेलवे फाटक के निकट डीएफसीसी ट्रैक से गुजर रही मालगाड़ी के गार्ड ने सवारी गाड़ी के ट्रैक पर कोई कार्टन पड़ा हुआ देख लिया। गार्ड ने इसकी सूचना दौराई रेलवे स्टेशन मास्टर को दे दी। सूचना पर अजमेर रेलवे स्टेशन और आरपीएफ को सूचित किया गया। इस दौरान अजमेर से दादर एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय पर निकल पड़ी थी। रेलवे प्रशासन ने दादर एक्सप्रेस के चालक को सूचित किया। चालक ने सुभाष नगर रेलवे फाटक के पास ट्रैक पर पड़े कार्टन को देखकर गाड़ी को पहले ही रोक लिया। इस दौरान अजमेर से आरपीएफ के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने भी ट्रेक पर पड़े कार्टन को नजदीक से जाकर जांचा और कार्टन गत्ते का खाली होना पाते हुए उसे उठाकर ले आए साथ ही आस पास के ट्रेक को ठीक से जांचने के बाद दादर एक्सप्रेस को आगे बढ़ने के संकेत दे दिए।

अन्य खबरें  सीमेंट फैक्ट्री में सप्लाई होने वाले कोयले में मिलावट कर की थी 42 लाख की धोखाधड़ी, गुजरात से पकड़ा आरोपित

कुछ विलम्ब से गाड़ी अपने गंतव्य को रवाना हो गई।

अन्य खबरें राजस्थान सरकार वर्ष 2025 कैलेंडर जारी

इस घटना को लेकर आरपीएफ के अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है। बताया जाता है कि विभिन्न रेल गाड़ियों में यात्रियों के लिए पानी व भोजन सहित बिस्तर व अन्य सामग्री पहुंचाई जाती है। वह किसी न किसी रूप में पैकिंग होकर ही जाता है। गाड़ी खाली होने पर उसे कई बार रेलवे में संविदा पर लगे स्टाफ के द्वारा चलती ट्रेन से ट्रैक पर ही फेंक दिया जाता है। संभावना व्यक्त की जा रही है कि गत्ते का खाली कार्टन भी ऐसे ही किसी ट्रेन से फेंका गया हो जो रेलवे ट्रैक के बीच में जाकर गिरा । वर्तमान में जिस तरह से रेल हादसा कारित किए जाने को लेकर साजिश चल रही है उसे देखते हुए ट्रेन ड्राइवर व गार्ड भी लगातार सतर्कता बरत रहे हैं। उसी का नतीजा रहा कि इस घटना ने रेलवे के अधिकारियों और आरपीएफ के जवानों की ड्रिल करवा दी। 
 

अन्य खबरें  खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी : चित्तौड़गढ़ का प्रसिद्ध तिलकुटा विशेष आकर्षण का केन्द्र

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News

  गृहमंत्री शाह के बयान के विरोध में नेशनल इक्वल पार्टी के कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन गृहमंत्री शाह के बयान के विरोध में नेशनल इक्वल पार्टी के कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
वाराणसी । बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर को लेकर गृहमंत्री अमित शाह के एक बयान के बाद भाजपा विरोधी दलों...
बीएचयू में तीन दिवसीय मालवीय स्मृति पुष्प प्रदर्शनी 25 से, वास्तुकला के नमूनों का भी प्रदर्शन
उपराष्ट्रपति धनखड़ आज चंडीगढ़ के पंजाब विश्वविद्यालय में
दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज ओटनील बार्टमैन पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे वनडे से बाहर
भारत दो महिला अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल मैत्री मैचों के लिए करेगा मालदीव की मेजबानी
3 दिसंबर को पहुंचेगा जदयू का अल्पसंख्यक कारवां रथ, विभिन्न प्रखंडों में करेगा भ्रमण
हिमाचल प्रदेश में बर्फ़बारी के आसार, शीतलहर और कोहरे का अलर्ट