आक्रोश मार्च में ओपीएस की मांग को लेकर टिहरी में गरजे कार्मिक
नई टिहरी । पुरानी पेंशन बहाली को लेकर राष्ट्रीय आंदोलन के तहत कर्मचारियों ने वीरवार को टिहरी जिला मुख्यालय पर आक्रोश मार्च के तहत ढोल-नगाड़ों के साथ व्यापक प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने हुंकार भरते हुए नारेबाजी के साथ पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग सरकार से की। कहा कि यदि मांग न मानी गई तो कर्मचारी उग्र आंदोलन को भी बाध्य होंगे। पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी प्रेषित किया गया।
पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर राजकीय, राजकीय सहायता प्राप्त विभाग, कार्यालय, निगमों, संस्थानों, विद्यालयों व महाविद्यालयों के कर्मचारी-शिक्षक भारी संख्या में नई टिहरी के सुमन पार्क में एकत्र हुए। जहां पर सभा करते हुए कहा कि सरकार उनकी पुरानी पेंशन की मांग को लेकर विचार व्यक्त किये। कहा कि पुरानी पेंशन बहाल सरकार करें, ताकि कर्मचारियों की सामाजिक सुरक्षा बहाल हो सके। इसके बाद भारी संख्या में मौजूद कार्मिकों ने सुमन पार्क से डायजर होते हुए कलक्ट्रट तक जुलुस निकालकर कर प्रदर्शन किया। सरकार के खिलाफ भी इस दौरान नारेबाजी कर आक्रोश व्यक्त किया गया।
मुख्यमंत्री धामी को प्रेषित ज्ञापन में बताया गया कि एनपीएस के तहत सेवा निवृत हो रहे कर्मचारियों को बहुत ही न्यून धनराशि प्राप्त हो रही है। कहीं कहीं तो सरकार की कल्याणकारी पेंशन योजना से कम राशि कर्मचारियों को मिल रही है। कर्नाटक, महाराष्ट व बिहार में ओपीएस लागू कर कमेटियों का गठन कर दिया गया है। आर्थिक सुधारीकरण के नाम पर एक जनवरी, 2004 के पश्चात केंद्र सरकार तथा 1 अक्टूबर, 2005 से उत्तराखंड में नियुक्त कार्मिकों सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने वाली ओपीएस से वंचित करते हुए एनपीएस लागू किया गया है। यह स्कीम कार्मिकों के हितों में नहीं है। जिसके चलते कार्मिकों को आर्थिक व सामाजिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। विकल्प के रूप में लाई गई यूपीएस स्कीम भी कार्मिकों के विरोधी साबित हुई है। इसलिए सरकार ओपीएस लागू कर कार्मिकों की सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित करे। नहीं तो कार्मिक व्यापक उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे।
इस मौके पर ओपीएस आंदोलन के जिलाध्यक्ष पूर्ण सिंह राणा, सचिव सुशील चंद्र तिवाड़ी, मनोज असवाल, चंद्रवीर नेगी, राजीव नेगी, अजवीर रावत, मनोहर कुड़ियाल, राजेंद्र सिंह नकोटी, विजय, मनमोहन सिंह पडियाल, डा प्रमोद नेगी, मकान सिंह, सुर्यकांत, सौरव रावत, विजय रावत, रजत कुमार, मनोज मेहरा, अमित शर्मा, सीमा नेगी, योगेश बहुगुणा, गौतम सहित सैकड़ों मौजूद रहे।
Comment List