लक्सर के मेजर बने टेनिस बॉल क्रिकेट टीम के कप्तान, क्षेत्र में खुशी
हरिद्वार । मेजर अंसारी को लखनऊ टेनिस बॉल क्रिकेट टीम का कप्तान बनाए जाने पर गांव में हर्ष का माहौल है। ग्रामीणों ने लक्सर पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत किया। इस उपलब्धि को पूरे क्षेत्र के लिए गर्व का क्षण बताया। मेजर अंसारी के पिता इस्लाम ने अपने बेटे की इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि उत्तराखंड टेनिस क्रिकेट टीम के अधिकारियों ने उनके बेटे की प्रतिभा को पहचान कर तराशा और इस मुकाम तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
मेजर अंसारी ने लखनऊ टीम की कप्तानी मिलने पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह मेरे और मेरे परिवार के लिए गर्व का पल है। लखनऊ टीम की कप्तानी करना मेरे लिए एक बड़ी जिम्मेदारी है। मैं इसे पूरी मेहनत और लगन के साथ निभाऊंगा। मेरी कोशिश होगी कि मैं अपनी टीम को हमेशा जीत दिलाने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करूं।
इसी के साथ ही, लक्सर के एक और खिलाड़ी का चयन हुआ है। वसीम अहमद अंसारी का हैदराबाद की टीम में चयन हुआ है। हैदराबाद टीम के खिलाड़ी वसीम अहमद अंसारी ने भी अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी टीम ने उन पर जो भरोसा जताया है, उस पर वो खरा उतरने की कोशिश करेंगे। उन्होंने कहा कि वे अपनी टीम को जीत दिलाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।
इलाके के दो खिलाडि़यों का राष्ट्रीय लेवल पर टीमों में चयन होने पर स्थानीय लोगों ने खुशी जताई है। मास्टर अनिल कुमार ने कहा कि यह पूरे गांव के लिए गर्व की बात है कि मेजर अंसारी को लखनऊ टीम की कप्तानी सौंपी गई। वसीम अहमद को हैदराबाद टीम में जगह मिली है। इस उपलब्धि से न केवल उनके परिवार बल्कि पूरे क्षेत्र का मान बढ़ा है।
इस दाैरान फुरकान अहमद, अल्ताफ अहमद, मेहरबान अली, इस्लाम अहमद, राहुल सैनी, ब्रजमोहन शर्मा, इरफान अल्वी, अहसान मलिक, मुन्तजिर अहमद, प्रवीण कुमार, सतपाल सिंह, डॉक्टर गुलशेर, अनिल कुमार, सबदर अली आदि उपस्थित थे।
Comment List