वैश्विक शिखर सम्मेलन में देश-विदेश से जुटेंगी पांच हजार हस्तियां, राष्ट्रपति करेंगी उद्घाटन

By Desk
On
 वैश्विक शिखर सम्मेलन में देश-विदेश से जुटेंगी पांच हजार हस्तियां, राष्ट्रपति करेंगी उद्घाटन

सिराेही । ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान के अंतरराष्ट्रीय मुख्यालय शांतिवन में 4 से 7 अक्टूबर तक चार दिवसीय वैश्विक शिखर सम्मेलन का आगाज होगा। आध्यात्मिकता द्वारा स्वच्छ एवं स्वस्थ समाज विषय पर आयोजित सम्मेलन का उद्घाटन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु 4 अक्टूबर को सुबह 9.30 बजे करेंगी। इस मौके पर राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागड़े और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी विशेष रूप से मौजूद रहेंगे। सम्मेलन में 15 से अधिक देशों की शिक्षा, विज्ञान, खेल, कला ए‌ंव संस्कृति, मीडिया, राजनीति और समाजसेवा से जुड़ीं जानीं-मानीं हस्तियां भाग लेंगी।

समिट के संयोजक व संस्थान के कार्यकारी सचिव डॉ. बीके मृत्युंजय भाई ने बताया कि राष्ट्रपति विशेष विमान से 3 अक्टूबर को शाम को शांतिवन पहुंचेंगी, जहां रात्रिविश्राम के बाद 4 अक्टूबर को डायमंड हॉल में समिट का विधिवत शुभारंभ करेंगी। इसके अलावा अलग-अलग सत्रों में कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, तेलंगाना के मुख्यमंत्री अनुमुला रेवंतनाथ रेड्‌डी, मप्र के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला, राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी संबोधित करेंगी। इसके अलावा केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय कानून एवं न्याय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, केंद्रीय कला एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासपान, केंद्रीय रेलवे राज्यमंत्री रवनीत सिंह बिट्‌टू, केंद्रीय राज्यमंत्री दुर्गादास उइके भी विशेष रूप से शामिल होंगे। मीडिया जगत की नामी हस्तियां भी भाग लेंगी। वहीं यूएसए फ्लोरिडा से इंटरनल मेडिसिन के डायरेक्टर डॉ. वेमुरी कृष्णा, थाइलैंड से इनोवेटिव इंटीग्रेटेड लाइफ एनर्जी मेडिसिन एक्सपर्ट डॉ. इटीकोन बटाना शामिल होंगे।

अन्य खबरें  कोटड़ी ब्लॉक ने नीति आयोग की रैंकिंग में जोन में प्रथम और देश में 11वां स्थान हासिल किया

तीन श्रेणियों में दिया जाएगा पुरस्कार

अन्य खबरें  एमटीएफ 3.0 में होगी भारत के स्व पर चर्चा

सम्मेलन के दौरान मानवता के संरक्षक पुरस्कार, ज्वेल ऑफ इंडिया अवार्ड, राष्ट्र चेतना पुरस्कार तीन श्रेणियों में असाधारण कार्य करने वालीं हस्तियों को पुरस्कृत किया जाएगा। रोजाना सुबह 7 से 8 बजे तक मेडिटेशन सत्र में वरिष्ठ राजयोगी ब्रह्माकुमारी बहनों द्वारा अध्यात्म की गहराइयों से रुबरु कराया जाएगा। रात में होने वाली सांस्कृतिक संध्या में भारतभर के प्रसिद्ध कलाकारों सहित जापान से आए कलाकारों द्वारा भारतीय गीतों पर प्रस्तुति दी जाएगी।

अन्य खबरें उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने पीडबल्यूडी के दो अभियंताओं को एपीओ एक एक्सईएन के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई के दिए निर्देश !  

सभी देशों के राष्ट्रीय ध्वज लगाए

सम्मेलन को लेकर शांतिवन परिसर में तैयारियां जारी हैं। डायमंड हॉल को विशेष रूप से सजाया जा रहा है। प्रकाश स्तंभ पर विश्व के सभी देशों के राष्ट्रीय ध्वज सम्मान के साथ लगाए गए हैं। अतिथियों को सौर ऊर्जा से संचालित शिव भोलानाथ का भंडारा, सोलार थर्मल पावर प्लांट, तपोवन और माउंट आबू स्थित पांडव भवन, पीस पार्क, ज्ञान सरोवर का भ्रमण कराया जाएगा। जिला प्रशासन की ओर से वीवीआईपी, केंद्रीय मंत्री की सुरक्षा को लेकर तैयारियां की जा रही हैं।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News

  गृहमंत्री शाह के बयान के विरोध में नेशनल इक्वल पार्टी के कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन गृहमंत्री शाह के बयान के विरोध में नेशनल इक्वल पार्टी के कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
वाराणसी । बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर को लेकर गृहमंत्री अमित शाह के एक बयान के बाद भाजपा विरोधी दलों...
बीएचयू में तीन दिवसीय मालवीय स्मृति पुष्प प्रदर्शनी 25 से, वास्तुकला के नमूनों का भी प्रदर्शन
उपराष्ट्रपति धनखड़ आज चंडीगढ़ के पंजाब विश्वविद्यालय में
दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज ओटनील बार्टमैन पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे वनडे से बाहर
भारत दो महिला अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल मैत्री मैचों के लिए करेगा मालदीव की मेजबानी
3 दिसंबर को पहुंचेगा जदयू का अल्पसंख्यक कारवां रथ, विभिन्न प्रखंडों में करेगा भ्रमण
हिमाचल प्रदेश में बर्फ़बारी के आसार, शीतलहर और कोहरे का अलर्ट