लखनऊ में फोर लेन आउटर रिंग रोड का निर्माण कराएगी योगी सरकार

By Desk
On
 लखनऊ में फोर लेन आउटर रिंग रोड का निर्माण कराएगी योगी सरकार

लखनऊ । उत्तर प्रदेश की योगी सरकार लखनऊ में फोर लेन आउटर रिंग रोड के निर्माण प्रक्रिया को आगे बढ़ाने की प्रक्रिया शुरू कर चुकी है। लखनऊ के रैथा अंडरपास से लेकर पीएम मित्र पार्क (टेक्सटाइल पार्क) तक 14.28 किमी क्षेत्र की सड़क को फोर लेन किया जाएगा। वहीं, आईआईएम से आउटर रिंग रोड स्थित रैथा अंडरपास के कायाकल्प को भी इस परियोजना के अंतर्गत पूरा किया जाएगा।

इस प्रक्रिया में 8.4 किमी तक सड़क का चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण कर इसे दो लेन का किया जाएगा। फोर लेन व डबल लेन संबंधी इन दोनों प्रक्रियाओं को 139.56 करोड़ रुपये की लागत से पूरा किया जाएगा। योगी सरकार द्वारा इस प्रक्रिया को पूरा करने के लिए धनराशि अवमुक्त करने के साथ ही विस्तृत कार्ययोजना तैयार कर ली गई है। इन कार्यों को लोक निर्माण विभाग द्वारा प्रमुख अभियंता (विकास) व विभागाध्यक्ष की देखरेख में पूरा किया जाएगा।

अन्य खबरें  महाकुम्भ परेड ग्राउण्ड स्थित त्रिवेणी बाजार में दुकानों का आवंटन 19 से

एक लाख लोगों को रोजगार उपलब्ध कराएगा मेगा टेक्सटाइल पार्क

अन्य खबरें  योगी बाेले-विपक्ष की मानसिकता काे समझें, संभल में वर्षाें पहले हुए नरसंहार की चर्चा क्याें नहीं हाेती

लखनऊ के रैथा अंडरपास से लेकर पीएम मित्र पार्क तक 14.28 किमी क्षेत्र की सड़क को फोर लेन किए जाने तथा आईआईएम से आउटर रिंग रोड स्थित रैथा अंडरपास के कायाकल्प से कनेक्टिविटी में व्यापक सुधार होगा। इससे मेगा टेक्सटाइल पार्क के रूप में विकसित किए जा रहे पीएम मित्र पार्क को बड़े स्तर पर कनेक्टिविटी प्रदान करने का मार्ग प्रशस्त होगा। उल्लेखनीय है कि परियोजना के अंतर्गत मलिहाबाद के अटारी गांव में विकसित किए जा रहे पीएम मित्र पार्क को पीपीपी पार्टनरशिप के जरिए विकसित किया जा रहा है। इस मेगा टेक्सटाइल पार्क की शुरुआत से एक लाख लोगों को रोगजार मिलेगा।

अन्य खबरें  एक भारत-श्रेष्ठ भारत व सुरक्षित भारत की पृष्ठभूमि में सरदार पटेल की सोच, प्रयास व परिश्रम : योगी

भविष्य की जरूरतों के अनुसार बढ़ाई जा रही कनेक्टिविटी

राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने मंगलवार काे बताया कि पूरे क्षेत्र को कनेक्टिविटी समेत भविष्य की जरूरतों के हिसाब से विकसित किया जा रहा है। अटारी गांव एनएच-20 और एसएच-20 से लगभग 20 किलोमीटर दूर है। ये दोनों लखनऊ को सीतापुर व हरदोई से जोड़ने वाली चार लेन की सड़कें हैं। इसके अलावा कनेक्टिविटी के लिए छह लेन वाली 20 किलोमीटर लंबी आउटर रिंग रोड भी है। पार्क के लिए रेल कनेक्टिविटी भी बेहतर है। पार्क के लिए चिह्नित स्थान से मलिहाबाद रेलवे स्टेशन महज 16 किलोमीटर दूर है जबकि लखनऊ रेलवे स्टेशन 40 किलोमीटर की दूरी पर है। इसके अलावा, लखनऊ अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से पार्क 45 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। इसके अतिरिक्त, कानपुर नोड पर समर्पित फ्रेट कॉरिडोर 95 किलोमीटर और अंतर्देशीय कंटेनर डिपो कानपुर में 111 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News

  साल 2024 में 10 फिल्में बनीं ब्लॉकबस्टर,बम्पर कमाई व दर्शकों की पसंदीदा साल 2024 में 10 फिल्में बनीं ब्लॉकबस्टर,बम्पर कमाई व दर्शकों की पसंदीदा
2024 में ऐसी कई फिल्में रहीं जिन्होंने 100 करोड़, 400 करोड़ के साथ 600 करोड़ और 1000 करोड़ की कमाई...
गृहमंत्री शाह के बयान के विरोध में नेशनल इक्वल पार्टी के कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
बीएचयू में तीन दिवसीय मालवीय स्मृति पुष्प प्रदर्शनी 25 से, वास्तुकला के नमूनों का भी प्रदर्शन
उपराष्ट्रपति धनखड़ आज चंडीगढ़ के पंजाब विश्वविद्यालय में
दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज ओटनील बार्टमैन पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे वनडे से बाहर
भारत दो महिला अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल मैत्री मैचों के लिए करेगा मालदीव की मेजबानी
3 दिसंबर को पहुंचेगा जदयू का अल्पसंख्यक कारवां रथ, विभिन्न प्रखंडों में करेगा भ्रमण