गोविंदा को देखने अस्पताल पहुंची पत्नी सुनीता आहूजा, दी हेल्थ अपडेट

By Desk
On
  गोविंदा को देखने अस्पताल पहुंची पत्नी सुनीता आहूजा, दी हेल्थ अपडेट

एक अक्टूबर की सुबह अभिनेता गोविंदा पैर में गोली लगने से घायल हो गए थे। लाइसेंसी बंदूक से गलती से गोली चल गई थी। इस घटना के वक्त गोविंदा घर पर अकेले थे। गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा कोलकाता में थीं। जैसे ही उन्हें पता चला तो वह मुंबई के लिए रवाना हो गईं। मुंबई पहुंचते ही सुनीता आज सुबह अस्पताल गईं और गोविंदा से मुलाकात की। इसके बाद गोविंदा की सेहत को लेकर अहम जानकारी दी गई।

गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है। इस वीडियो में सुनीता गोविंदा का हेल्थ अपडेट देती हैं और फैंस को न घबराने की सलाह देती हैं। सुनीता ने ये भी कहा है कि उन्हें जल्द ही छुट्टी मिल जाएगी।

अन्य खबरें  पुष्पा-2 के प्रीमियर शो के दौरान भगदड़ में घायल लड़के की हालत गंभीर

सुनीता ने कहा, ''उनकी तबीयत ठीक है, आज हम उन्हें जनरल वार्ड में शिफ्ट करेंगे। स्वास्थ्य कल की तुलना में आज बेहतर है। उन्हें अगले दिन छुट्टी दे दी जाएगी। सभी की दुआओं से गोविंदा पूरी तरह ठीक हो गए हैं। जगह-जगह उनके लिए पूजा-अर्चना की जा रही है। उनका बहुत बड़ा फैन बेस है। ये सभी फैंस मंदिर और दरगाह जैसी जगहों पर जाकर प्रार्थना कर रहे हैं। तो सभी की दुआओं से गोविंदा की सेहत में सुधार हुआ है। इसलिए मैं सभी से कहना चाहती हूं कि बिल्कुल भी घबराएं नहीं। वे बिल्कुल ठीक हैं। कुछ ही महीनों में वे नृत्य करना शुरू कर देंगे।"

अन्य खबरें  पुष्पा-2 के प्रीमियर पर भगदड़ के मामले में अभिनेता अल्लू अर्जुन गिरफ्तार

उल्लेखनीय है कि इस घटना के बाद गोविंदा को तुरंत मुंबई के कृति केयर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। डीसीपी दीक्षिता गेदाम ने स्पष्ट किया कि गोविंदा को उनकी लाइसेंसी बंदूक से गोली लगी। इस मामले में कुछ भी संदिग्ध नहीं है, इसलिए कोई अपराध या एफआईआर दर्ज नहीं की गई है। गोविंदा के मैनेजर के मुताबिक, यह घटना तब हुई जब वह कोलकाता में एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। फ्लाइट सुबह 6 बजे थी। सब कुछ होने के बाद गोविंदा बंदूक को अलमारी में रखने जा रहे थे। तभी वह नीचे गिर गई और मिसफायर हो गया। इससे गोविंदा के पैर में गोली लग गई।

अन्य खबरें  अक्षय कुमार की 'भूत बंगला' की रिलीज डेट आई सामने

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News

  गृहमंत्री शाह के बयान के विरोध में नेशनल इक्वल पार्टी के कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन गृहमंत्री शाह के बयान के विरोध में नेशनल इक्वल पार्टी के कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
वाराणसी । बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर को लेकर गृहमंत्री अमित शाह के एक बयान के बाद भाजपा विरोधी दलों...
बीएचयू में तीन दिवसीय मालवीय स्मृति पुष्प प्रदर्शनी 25 से, वास्तुकला के नमूनों का भी प्रदर्शन
उपराष्ट्रपति धनखड़ आज चंडीगढ़ के पंजाब विश्वविद्यालय में
दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज ओटनील बार्टमैन पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे वनडे से बाहर
भारत दो महिला अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल मैत्री मैचों के लिए करेगा मालदीव की मेजबानी
3 दिसंबर को पहुंचेगा जदयू का अल्पसंख्यक कारवां रथ, विभिन्न प्रखंडों में करेगा भ्रमण
हिमाचल प्रदेश में बर्फ़बारी के आसार, शीतलहर और कोहरे का अलर्ट