रातभर धरने के बाद रूपा गांगुली गिरफ्तार, बांसद्रोणी थाने से ले जाया गया लालबाजार

By Desk
On
  रातभर धरने के बाद रूपा गांगुली गिरफ्तार, बांसद्रोणी थाने से ले जाया गया लालबाजार

कोलकाता । सड़क हादसे में एक युवक की मौत को लेकर धरने पर वैठी भाजपा नेता रूपा गांगुली को गुरूवार सुबह गिरफ्तार कर लिया गया है। रातभर बांसद्रोणी थाने में धरना देने के बाद, उन्हें थाने से लालबाजार ले जाया गया। पुलिस ने सुबह करीब दस बजे रूपा को उनकी गिरफ्तारी की सूचना दी, जिसके बाद उन्हें एक लाल रंग की पुलिस वैन में ले जाया गया।

रूपा गांगुली बुधवार रात से ही बांसद्रोणी थाने में एक छात्र की डंपर से कुचलकर हुई मौत मामले के आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरने पर बैठी थीं। उन्होंने कहा था कि जब तक आरोपितों को गिरफ्तार नहीं किया जाता, तब तक वह थाने में ही रहेंगी। गुरुवार सुबह भी उन्होंने थाना परिसर में बैठकर पुलिस पर अपना गुस्सा जाहिर किया।

अन्य खबरें  हिमाचल में क्रिसमस पर नहीं गिरेगी बर्फ, शिमला और मनाली में खिलेगी धूप

यह मामला बुधवार सुबह का है जब कोलकाता के वार्ड 1131 में एक नौवीं कक्षा का छात्र कोचिंग सेंटर जा रहा था। रास्ते में चल रहे सड़क मरम्मत कार्य के दौरान एक जेसीबी मशीन ने छात्र को धक्का मार दिया, जिससे वह पास के पेड़ से टकरा गया। उसके सिर में गंभीर चोटें आईं, और उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी। इस घटना के बाद बांसद्रोणी में स्थिति तनावपूर्ण हो गई।

अन्य खबरें  झारखंड में लगातार बढ़ रही ठंड, अगले पांच दिनों तक मौसम रहेगा साफ

स्थानीय लोगों का आरोप था कि घटना के बाद से इलाके की पार्षद अनिता कर मजूमदार का कोई अता-पता नहीं है। साथ ही, इलाके की खराब सड़कों को लेकर भी लोगों में काफी गुस्सा था। नाराज लोगों ने सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया और पाटुली थाने के ओसी को रोककर रखा। बाद में, जब पुलिस के असिस्टेंट कमिश्नर प्रदीप घोषाल वहां पहुंचे, तो उन्हें भी लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा। शाम होते-होते, दक्षिण उपनगर की डीसी विदिशा कलिता दासगुप्ता के मौके पर पहुंचने के बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हटाना शुरू किया।

अन्य खबरें  मनोहर पर्रिकर का जीवन हम सभी के लिए प्रेरणादायक : मुख्‍यमंत्री डॉ. यादव

इस बीच मामले ने तब राजनीतिक रंग ले लिया जब पुलिस ने बीजेपी नेता रूबी मंडल सहित पांच लोगों को पुलिस को परेशान करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद, बुधवार रात बीजेपी कार्यकर्ता और समर्थक बांसद्रोणी थाने पहुंचे, जहां रूपा गांगुली ने नेतृत्व संभाला। उनके समर्थकों ने थाने के बाहर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। उनका आरोप था कि बिना किसी उचित शिकायत के रूबी मंडल को गिरफ्तार किया गया, जबकि छात्र की मौत के आरोपितों की गिरफ्तारी अब तक नहीं हुई। रूपा गांगुली रात भर थाने में धरने पर बैठी रहीं।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News

   महाकुम्भ में प्रयागराज के 20 स्थानों पर 10 हजार से ​अधिक कलाकार देंगे सांस्कृतिक प्रस्तुति महाकुम्भ में प्रयागराज के 20 स्थानों पर 10 हजार से ​अधिक कलाकार देंगे सांस्कृतिक प्रस्तुति
लखनऊ । योगी सरकार के निर्देशन में महाकुम्भ में 10 जनवरी से 24 फरवरी तक लोककलाओं के जरिए समूचे भारत...
उप्र के संभल में दूसरे दिन भी एएसआई का सर्वे जारी, कल्कि विष्णु मंदिर पहुंची टीम
मुरादाबाद विकास प्राधिकरण की बढ़ी 70 लाख रुपये की आमदनी
वाराणसी, एनडीआरएफ के जवानों ने महाराष्ट्र की श्रद्धालु आशा पटेल की बचाई जान
मरीजों के साथ ठीक व्यवहार करें चिकित्सक : योगी आदित्यनाथ
साल 2024 में 10 फिल्में बनीं ब्लॉकबस्टर,बम्पर कमाई व दर्शकों की पसंदीदा
गृहमंत्री शाह के बयान के विरोध में नेशनल इक्वल पार्टी के कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन