हिमाचल में क्रिसमस पर नहीं गिरेगी बर्फ, शिमला और मनाली में खिलेगी धूप

By Desk
On
 हिमाचल में क्रिसमस पर नहीं गिरेगी बर्फ, शिमला और मनाली में खिलेगी धूप

शिमला । हिमाचल प्रदेश में क्रिसमस पर इस बार भी बर्फ़बारी का नज़ारा देखने को नहीं मिलेगा। मौसम विभाग ने आगामी 25 दिसम्बर को पूरे प्रदेश मौसम के साफ रहने का पूर्वानुमान जताया है। हिल्स स्टेशन शिमला और मनाली में क्रिसमस के दिन मौसम में कोई बदलाव नहीं आएगा और धूप खिली रहेगी। हालांकि क्रिसमस के पिछले दो दिन 23 व 24 दिसम्बर को राज्य के अधिकाँश पर्वतीय इलाकों में बर्फ गिरने की संभावना है । क्रिसमस वाले दिन बर्फ़बारी की चाह में शिमला की वादियों में हर साल भारी संख्या में सैलानी उमड़ते हैं। वर्ष 1992 में क्रिसमस पर शिमला में भारी बर्फ़बारी हुई थी। इसके बाद वर्ष 2016 में यहां फिर बर्फ़बारी हुई। लेकिन पिछले सात वर्षों से सैलानियों को क्रिसमस के मौके पर बर्फ़बारी का लुत्फ उठाने का मौका नहीं मिला और इस बार भी क्रिसमस के दौरान बर्फ नहीं गिरेगी। ऐसे में बर्फ देखने आए पर्यटकों को मायूसी हाथ लगेगी।

शिमला स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि 19 से 22 दिसम्बर और 25 दिसम्बर को पश्चिमी विक्षोभ के कमजोर रहने से शिमला और मनाली सहित समूचे प्रदेश में बारिश-बर्फ़बारी की कोई सम्भावना नहीं है।

अन्य खबरें  मुख्‍यमंत्री डॉ. यादव ने विजय दिवस पर दी शुभकामनाएं, सैनिकों के समर्पण को किया याद

उन्होंने यह भी बताया कि 23 व 24 दिसम्बर को पर्वतीय इलाकों में कहीं-कहीं बर्फवारी सकती है। लेकिन प्रदेश में क्रिसमस के दौरान पर्यटन स्थलों में बर्फबारी की कोई गुंजाइश नहीं है। रात में तापमान में अधिक गिरावट आ रही है और यह आने वाले कुछ दिनों में और भी नीचे जाएगा।

अन्य खबरें  पश्चिम बंगाल का एमएसएमई सेक्टर 2024-25 में 1.53 लाख करोड़ रुपये का लक्ष्य पार करने की उम्मीद

उन्होंने कहा कि अगले छह दिन राज्य में ठंड का प्रकोप बढ़ेगा और खासकर मैदानी व मध्यवर्ती जिलों में रहने वाले लोगों को भीषण शीतलहर का सामना करना पड़ सकता है। इन इलाकों में 19 से 23 दिसम्बर तक शीतलहर का ऑरेंज और 24 व 25 दिसम्बर को येलो अलर्ट जारी किया गया है।

अन्य खबरें  सदन पक्ष और विपक्ष दोंनों से मिलकर चलता है: विधानसभा अध्यक्ष

उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटों के दौरान मंडी, कांगड़ा बिलासपुर और हमीरपुर जिलों में शीतलहर की स्थिति रही। इस दौरान राज्य का औसतन न्यूनतम पारा सामान्य से 1.7 डिग्री नीचे रहा।

लाहौल स्पीति के ताबो में माइनस 8.3 डिग्री सेल्सियस

मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों में पारे में गिरावट देखी गई है। प्रदेश के लाहौल-स्पीति जिले के ताबो में रात का न्यूनतम तापमान शून्य से 8.3 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया। लाहौल-स्पीति जिले के ही कुकुमसेरी में माइनस 4.9 डिग्री सेल्सियस और बजुआरा में -0.2 डिग्री सेल्सियस रहा। इसके अलावा भुंतर में शून्य डिग्री, समधो में 0.1 डिग्री, सियोबाग में 0.2 डिग्री, कल्पा में 0.4 डिग्री, ऊना व सुंदरनगर में 1 डिग्री, बरठीं में 1.4, मनाली में 1.9 डिग्री, हमीरपुर व मंडी में 2.1 डिग्री, बिलासपुर में 3.3 डिग्री, कांगड़ा में 4 डिग्री, शिमला में 5.5 डिग्री, जुब्बड़हट्टी में 5.8 और कुफ़री में 6.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News

  बीएसएफ 258 और 259 बैच का दीक्षांत समारोह का आयोजन बीएसएफ 258 और 259 बैच का दीक्षांत समारोह का आयोजन
जोधपुर । सीमाओं की सुरक्षा के लिए तैनात सीमा सुरक्षा बल के जवानों को जोधपुर के राजस्थान फ्रंटियर बीएसएफ मुख्यालय...
राज्यपाल ने राजस्थान पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के निर्माण कार्यों का किया शिलान्यास
अग्निकांड पर सचिन पायलट ने उठाए सवाल, पूछा-हादसे के पीछे क्या कारण थे?
ब्लैक स्पॉट्स को ठीक करने के लिए चलेगा विशेष अभियान, मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश
क्रिसमस की तैयारियां जोरों पर: शहर भर के विभिन्न चर्च में होगी प्रार्थना
जयपुर एलपीजी टैंकर ब्लास्ट में अब तक 14 लोगों की मौत, जांच के लिए एसआईटी का गठन
योगी राज में पुलिसिया जुल्म अंग्रेजों के जुल्म को भी पीछे छोड़ा : कांग्रेस