Rahul Gandhi ने हरियाणा में प्रचार रैलियों में दिया जोरदार भाषण

By Desk
On
   Rahul Gandhi ने हरियाणा में प्रचार रैलियों में दिया जोरदार भाषण

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार पूरी तरह से थम चुका है। जिससे तीन-चार दिन पहले कांग्रेस के दिग्गज नेता राहुल गांधी ने प्रचार की कमान अपने हाथों में ली थी। जिसको लेकर कल उन्होंने राज्य में कई रैलियां को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी की सरकार और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को आड़े हाथों लेते हुए पर जमकर हमला बोला। इसके साथ ही गांधी ने हरियाणा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को शेर और शेरनियां बताते हुए कहा कि उनकी बदौलत ही पूरी पार्टी को शक्ति मिलती है।

रैली को संबोधित करते हुए रायबरेली से कांग्रेस के सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ता नफरत को मुहब्बत से खत्म करते हैं। कांग्रेस कार्यकर्ताओं के दिल में इज्जत, भाईचारा और सभी के लिए सम्मान हमेशा बना रहता है। अपनी भारत जोड़ो यात्रा का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि यात्रा के दौरान जिस किसी भी क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने नफरत फैलाने की कोशिश की, वहां कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मुहब्बत की दुकान खोलकर अपने भाईचारे और एकता का संदेश फैलाया हैं। कांग्रेस नेता ने कहा कि कांग्रेस हमेशा जोड़ने की बात करती है। तो वहीं, बीजेपी का काम सिर्फ देश की एकता को तोड़ना है। 

अन्य खबरें  अनशनकारी जूनियर डॉक्टर पुलस्त्य आचार्य की हालत गंभीर


रैली के दौरान संविधान की एक कॉपी दिखाते हुए राहुल गांधी ने लोगों से कहा कि इस चुनाव में असली लड़ाई संविधान बचाने की है। उन्होंने कहा कि संविधान की बदौलत ही देश में किसान, मजदूर और गरीब तबके के लोगों को उनके अधिकार मिले हैं, लेकिन भाजपा की सरकार बाबा साहेब अंबेडकर के बने इस संविधान को खत्म करने की साजिश रच रही है। लोगों से सजग रहने की अपील करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि अगर संविधान खत्म हो गया, तो लोगों के सभी अधिकार सरकार छीन लेगी और सत्ता सिर्फ चुने हुए 20 से 25 लोगों के हाथ में चली जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस को संविधान बढ़ाने की विचारधारा वाली पार्टी बताते हुए कहा कि लोगों ने उन्हें बताया है कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने हरियाणा को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया है।

अन्य खबरें  बांग्लादेश की तरह भारत में भी अराजकता फैलाने का प्रयास, रहना होगा सचेतः मोहन भागवत


राज्य में युवाओं के लिए कोई रोजगार की व्यवस्था नहीं है। जिसके कारण उन्हें मजबूरी में डंकी रूट से अमेरिका जाना पड़ रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा हमला करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि पीएम मोदी को हरियाणा की जनता को इस बात का जवाब देना चाहिए कि उन्होंने राज्य को बेरोजगारी दर में सबसे अंत में क्यों पहुंचाया। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी सिर्फ अरबपतियों के लिए अपनी सरकार चलाते हैं। जिसके तहत उन्होंने बड़े उद्योगपतियों का लगभग 16 लाख करोड़ रुपए का कर्ज भी माफ किया है, लेकिन उन्होंने हरियाणा की गरीब जनता, किसान और युवाओं का कोई भी कर्जा माफ नहीं किया।

अन्य खबरें  उपायुक्त ने रांची शहर के विभिन्न दुर्गा पूजा पंडालों का लिया जायजा

इसके साथ ही कांग्रेस नेता गांधी ने तीन कृषि कानूनों को काले कानून घोषित करते हुए दावा किया कि यह सभी कानून लोगों को उनकी जमीन से बेदखल करने के लिए लाए गए थे। जिसका उद्देश्य सिर्फ देश के कुछ गिने चुने उद्योगपतियों को फायदा पहुंचना ही था। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी और आरएसएस के लोग देश को भाषा, धर्म और जाति के नाम पर लोगों को बांटना चाहते हैं और कांग्रेस पार्टी का लक्ष्य इस नफरत को खत्म करना ही है। इसके साथ ही गांधी ने भारत को मुहब्बत की दुकान वाला देश भी बताया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं को शेर और शेरनिया कहकर संबोधित करते हुए गांधी ने कहा कि वे लोग ही पार्टी को मजबूत करने के लिए लाठियां खाने को मजबूर होते हैं लेकिन वह कभी पीछे नहीं हटते।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News

  पुरुलिया में नदी किनारे रेत के नीचे से मिला युवती का शव, पुलिस ने शुरू की जांच पुरुलिया में नदी किनारे रेत के नीचे से मिला युवती का शव, पुलिस ने शुरू की जांच
कोलकाता । पुरुलिया के बड़ाबाजार थाना अंतर्गत सिंधरी इलाके में गुरुवार को एक युवती का शव बरामद होने से क्षेत्र...
केदारनाथ विधानसभा उप निर्वाचन के लिए कार्यक्रम की घोषणा
उमर अब्दुल्ला ने ली जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री पद की शपथ, सुरिंदर चौधरी बने उपमुख्यमंत्री
निवेशकों की सहूलियतों में इजाफा करेगी योगी सरकार
पार्थ चटर्जी ने ही भेजी अयोग्य उम्मीदवारों की सूची : सीबीआई का दावा
डीएम ने प्रखंड सह अंचल कार्यालय के साथ अनुमंडलीय अस्पताल का किया निरीक्षण
प्रधानमंत्री ने जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर उमर अब्दुल्ला को बधाई दी