मध्यप्रदेश के अधिकारियों ने देखा देवीनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में नि:शुल्क दवा योजना का प्रबंधन

On
मध्यप्रदेश के अधिकारियों ने देखा देवीनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में नि:शुल्क दवा योजना का प्रबंधन

विभिन्न चिकित्सा संस्थानों का किया भ्रमण, भण्डारण, आपूर्ति एवं वितरण ​व्यवस्था की ली जानकारी

जयपुर, 15 अक्टूबर। राजस्थान में नि:शुल्क दवा योजना के क्रियान्वयन एवं प्रबंधन का अवलोकन करने मध्यप्रदेश पब्लिक हेल्थ सर्विसेज कॉरपोरेशन की टीम मंगलवार को दो दिवसीय दौरे पर जयपुर पहुंची। टीम ने प्रदेश में नि:शुल्क दवा योजना का प्रबंधन देखने के लिए जयपुर शहर के चिकित्सा संस्थानों का भ्रमण किया।  

राजस्थान मेडिकल सर्विसेज कॉरपोरेशन की प्रबंध निदेशक श्रीमती नेहा गिरि ने बताया कि राजस्थान नि:शुल्क दवा योजना के प्रबंधन व क्रियान्वयन में लगातार देश में अव्वल बना हुआ है। साथ ही, योजना को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए निरंतर नवाचार एवं आवश्यक बदलाव किए जा रहे हैं। मध्यप्रदेश की टीम प्रदेश में नि:शुल्क दवा योजना के प्रबंधन के अध्ययन हेतु राजस्थान आई है। 

अन्य खबरें  साध्वीवृंद गाएंगी श्रीराम कथा, महिला कलाकार ही करेंगी वाद्ययंत्रों का वादन

d0f5ef87-0217-4c64-abd3-c35e7a8d9a37

अन्य खबरें उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने केकडी जिला विकास प्रदर्शनी का किया  शुभारंभ

टीम ने पहले दिन नि:शुल्क दवा योजना के तहत दवाओं की आपूर्ति एवं वितरण प्रक्रिया को समझने के लिए जयपुर शहर में मानसरोवर में किरण पथ स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं सोडाला में देवीनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का भ्रमण किया। यहां आरएमएससीएल के अधिकारियों ने दवाओं की आपूर्ति प्रक्रिया, वितरण एवं अवधिपार दवाओं के निस्तारण के बारे में विस्तार से जानकारी दी। साथ ही, ई—औषध सॉफटवेयर के माध्यम से दवा आपूर्ति के ऑनलाइन प्रबंधन के बारे में भी अवगत कराया। 

अन्य खबरें  जयपुर में टेंट, वेडिंग प्लानर और इवेंट कारोबारियों के बीस से अधिक ठिकानाें पर आयकर विभाग की कार्रवाई

शाम को मध्यप्रदेश के अधिकारियों ने दवाओं की भण्डारण व्यवस्था को समझने के लिए सवाई मानसिंह अस्पताल स्थित मेडिकल कॉलेज ड्रग वेयरहाउस एवं सीएमएचओ कार्यालय स्थित डिस्ट्रिक्ट ड्रग वेयर हाउस जयपुर प्रथम एवं द्वितीय का भ्रमण किया। उन्होंने यहां दवाओं के भण्डारण की व्यवस्था को करीब से देखा और आवश्यक जानकारी ली। टीम में एमपीपीएचसीएल के प्रबंध निदेशक डॉ. पंकज जैन, महाप्रबंधक प्रोक्योरमेंट डॉ. राजेश गुप्ता, महाप्रबंधक वित्त श्री विशाल शर्मा, महाप्रबंधक गुणवत्ता श्री अभिनव सिंह सहित अन्य अधिकारी शामिल रहे।

मध्यप्रदेश की टीम बुधवार को जयपुरिया हॉस्पिटल एवं आमेर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का भ्रमण करेगी तथा स्वास्थ्य भवन में आयोजित बैठक में नि:शुल्क दवा योजना के विस्तृत प्रस्तुतीकरण का अवलोकन एवं मुख्य बिंदुओं पर चर्चा करेगी।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News

   महाकुम्भ में प्रयागराज के 20 स्थानों पर 10 हजार से ​अधिक कलाकार देंगे सांस्कृतिक प्रस्तुति महाकुम्भ में प्रयागराज के 20 स्थानों पर 10 हजार से ​अधिक कलाकार देंगे सांस्कृतिक प्रस्तुति
लखनऊ । योगी सरकार के निर्देशन में महाकुम्भ में 10 जनवरी से 24 फरवरी तक लोककलाओं के जरिए समूचे भारत...
उप्र के संभल में दूसरे दिन भी एएसआई का सर्वे जारी, कल्कि विष्णु मंदिर पहुंची टीम
मुरादाबाद विकास प्राधिकरण की बढ़ी 70 लाख रुपये की आमदनी
वाराणसी, एनडीआरएफ के जवानों ने महाराष्ट्र की श्रद्धालु आशा पटेल की बचाई जान
मरीजों के साथ ठीक व्यवहार करें चिकित्सक : योगी आदित्यनाथ
साल 2024 में 10 फिल्में बनीं ब्लॉकबस्टर,बम्पर कमाई व दर्शकों की पसंदीदा
गृहमंत्री शाह के बयान के विरोध में नेशनल इक्वल पार्टी के कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन