अमेठी में व्यापारी ने लूट की झूठी कहानी गढ़ी, पुलिस जांच में हुआ खुलासा

By Desk
On
   अमेठी में व्यापारी ने लूट की झूठी कहानी गढ़ी, पुलिस जांच में हुआ खुलासा

अमेठी । जिले के मोहनगंज कोतवाली में सोमवार की शाम चार बजे के करीब एक व्यापारी कन्हैया लाल यादव द्वारा 3 लाख 35 हजार रुपये लूट की सूचना दी गई थी। लूट की सूचना पर थाने की पुलिस सहित जिले के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू कर दिया। देर रात तक लूट के प्रत्येक बिंदु पर जांच चलती रही। मंगलवार की सुबह पुलिस ने चौकाने वाला खुलासा करते हुए बताया कि लूट की पूरी घटना मनगढ़ंत और फर्जी निकली। शिकायतकर्ता ने लाेन व कर्ज से बचने के लिए लूट की

झूठी कहानी गढ़ी थी।

अन्य खबरें  याेगी सरकार की अनूठी पहल से महिलाएं संभाल रहीं प्लंबर, फिटर और पंप ऑपरेटर की कमान

उल्लेखनीय है कि सोमवार की शाम चार बजे के करीब व्यापारी कन्हैया लाल यादव के द्वारा माेहनगंज काेतवाली पुलिस काे बताया गया कि जब वह बैंक ऑफ़ बड़ौदा में पैसा जमा करने के लिए जा रहा था तभी रास्ते में 200 बेड के रेफरल अस्पताल के पास सफेद रंग की अपाचे बाइक सवार तीन बदमाशों ने उसे राेक लिया। बदमाशाें ने उनसे झाेले में रखा 3 लाख 35 हजार रुपये लूटा और धमकाते हुए फरार हो गए। इस सूचना पर तत्काल स्थानीय कोतवाली सहित पुलिस के आलाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने मौके का जायजा लेते हुए शिकायतकर्ता से घटना से जुड़ी जानकारी ली।

अन्य खबरें  श्री काशी विश्वनाथ धाम लोकार्पण के तृतीय वर्षगांठ पर देव विग्रहों का अभिषेक,दर्शन के लिए उमड़े शिवभक्त

इस मामले में पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह ने मंगलवार की सुबह बताया कि शिकायतकर्ता की सूचना पर सभी पुलिस अधिकारियों के द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। सीसीटीवी फुटेज चेक कराए गए। जो भी घटनाक्रम कन्हैया लाल यादव के द्वारा बताया गया था वह सीसीटीवी फुटेज और अन्य जांच में प्रमाणित नहीं हुए। कड़ाई से पूछताछ करने के बाद कन्हैया लाल यादव ने बताया कि उसके ऊपर लोन और कर्ज की देनदारी अधिक होने के कारण वह परेशान रहते थे। इसी क्रम में उनके द्वारा लूट की मनगढ़ंत और झूठी घटना फैलाई गई थी। उन्होंने जिस झोले का जिक्र किया था कि लुटेरे छीन कर भागे थे, वह झोला भी कन्हैया लाल यादव के पास से ही बरामद कर लिया गया है। घटना के क्रम में अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

अन्य खबरें  काशी विश्वनाथ के दर्शन के लिए "दैनिक दर्शन परिचय पत्र" का नवीनीकरण न होने पर रोष

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News

  गृहमंत्री शाह के बयान के विरोध में नेशनल इक्वल पार्टी के कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन गृहमंत्री शाह के बयान के विरोध में नेशनल इक्वल पार्टी के कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
वाराणसी । बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर को लेकर गृहमंत्री अमित शाह के एक बयान के बाद भाजपा विरोधी दलों...
बीएचयू में तीन दिवसीय मालवीय स्मृति पुष्प प्रदर्शनी 25 से, वास्तुकला के नमूनों का भी प्रदर्शन
उपराष्ट्रपति धनखड़ आज चंडीगढ़ के पंजाब विश्वविद्यालय में
दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज ओटनील बार्टमैन पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे वनडे से बाहर
भारत दो महिला अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल मैत्री मैचों के लिए करेगा मालदीव की मेजबानी
3 दिसंबर को पहुंचेगा जदयू का अल्पसंख्यक कारवां रथ, विभिन्न प्रखंडों में करेगा भ्रमण
हिमाचल प्रदेश में बर्फ़बारी के आसार, शीतलहर और कोहरे का अलर्ट