समूह में महिलाएं बना रही है प्रतिदिन पांच हजार दीपक

By Desk
On
 समूह में महिलाएं बना रही है प्रतिदिन पांच हजार दीपक

जयपुर । सांगानेर स्थित पिंजरापोल गौशाला में सनराइज ऑर्गेनिक पार्क में महिलाएं गाय के गोबर से इको फ्रेंडली दीपक बना रही है। पर्यावरण संरक्षण और महिला स्वयं सहायता समूह को रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में गोबर से बने दीए को अहम माना जा रहा है। राजधानी जयपुर सहित बीकानेर,भीलवाड़ा,श्रीडूंगरगढ़ के शहरों की गोशालाओं में गाय के गोबर से दीपक बनाने का कार्य जोर-शोर से चल रहा है। हैनिमैन चैरिटेबल मिशन सोसाइटी ये जुड़ी महिलाएं ऑर्गेनिक पार्क में महिलाएं गाय के गोबर को आर्थिक और समाजिक स्थिति मजबूत करने का जरिया बना लिया है। ये महिलाएं गोबर के आकर्षण दीए बनाने के साथ-साथ लक्ष्मी व गणेशजी की मूर्ति सहित कई तरह की कलात्मक चीजें भी बना रही है। इको फ्रेंडली होने के कारण राज्य के अन्य शहरों से गोबर से बने दीयों की मांग आ रही है।

इन राज्यों से आ रही है गोबर के दीए की मांग

अन्य खबरें खुद की आवासीय योजनाओं को बेचने का प्लान,जेडीए का नया मास्टर प्लान-2047

हैनिमैन चैरिटेबल मिशन सोसाइटी की अध्यक्ष मोनिका गुप्ता ने बताया कि शास्त्रों के मुताबिक गोमाता के गोबर में लक्ष्मी जी का वास है, इसलिए हमारा लक्ष्य 25 हजार दीये बनाने का है। ताकि लोग गाय के गोबर के महत्व को जानें। उन्होंने बताया कि अब तक जयपुर सहित तेलंगाना, गुजरात, दिल्ली व हरियाणा से गाय के गोबर के दीयों की डिमांड बढ़ रही है। होलसेल में 250 रुपए प्रति सैकड़ा दीपक बिक रहे हैं। डिमांड के अनुसार आपूर्ति नहीं हो पा रही है। साथ ही गणेश जी और लक्ष्मी माता की मूर्ति भी इको फ्रेंडली बनाई जा रही हैं।

अन्य खबरें  मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गोविन्ददेवजी मंदिर में की पूजा-अर्चना

ऐसे बनाए जाते है गोबर के दीपक

अन्य खबरें  कम्यूटेड पेंशन वसूली के नियम को लेकर राज्य सरकार से जवाब तलब

दीपक बनाने के लिए पहले गाय के गोबर को इकट्ठा किया जाता है। इसके बाद करीब ढाई किलो गोबर के पाउडर में एक किलो प्रीमिक्स व गोंद मिलाते हैं। गीली मिट्टी की तरह छानने के बाद इसे हाथ से उसको गूंथा जाता है। शुद्धि के लिए इनमें जटा मासी, पीली सरसों, विशेष वृक्ष की छाल, एलोवेरा, मेथी के बीज, इमली के बीज आदि को मिलाया जाता है। इसमें 40 प्रतिशत ताजा गोबर और 60 प्रतिशत सूखा गोबर इस्तेमाल किया जाता है। इसके बाद गाय के गोबर के दीपक का खूबसूरत आकार दिया जाता है। एक मिनट में चार दीये तैयार हो जाते हैं। इसे दो दिनों तक धूप में सुखाने के बाद अलग-अलग रंगों से सजाया जाता है। प्रतिदिन 20 महिलाएं 5 हजार दीपक बना रही हैं। इन प्रत्येक महिला को प्रतिदिन 350 रुपए मिल रहे हैं।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News

  वाराणसी, एनडीआरएफ के जवानों ने महाराष्ट्र की श्रद्धालु आशा पटेल की बचाई जान वाराणसी, एनडीआरएफ के जवानों ने महाराष्ट्र की श्रद्धालु आशा पटेल की बचाई जान
वाराणसी । महाराष्ट्र से काशी आई हुई एक श्रद्धालु महिला के लिए एनडीआरएफ के जवान शनिवार को देवदूत बन गए।...
मरीजों के साथ ठीक व्यवहार करें चिकित्सक : योगी आदित्यनाथ
साल 2024 में 10 फिल्में बनीं ब्लॉकबस्टर,बम्पर कमाई व दर्शकों की पसंदीदा
गृहमंत्री शाह के बयान के विरोध में नेशनल इक्वल पार्टी के कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
बीएचयू में तीन दिवसीय मालवीय स्मृति पुष्प प्रदर्शनी 25 से, वास्तुकला के नमूनों का भी प्रदर्शन
उपराष्ट्रपति धनखड़ आज चंडीगढ़ के पंजाब विश्वविद्यालय में
दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज ओटनील बार्टमैन पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे वनडे से बाहर