सिंगापुर निवेशक रोड शो से राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट-2024 के लिए बना माहौल

By Desk
On
  सिंगापुर निवेशक रोड शो से राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट-2024 के लिए बना माहौल

जयपुर । उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ के नेतृत्व में राजस्थान सरकार के एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल के हाल के सिंगापुर दौरे से ‘राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट-2024 के लिए उचित माहौल बनाने में काफी मदद मिली है। सिंगापुर के इस दौरे में राज्य सरकार के प्रतिनिधिमंडल ने वहां इन्वेस्टर रोड शो में भाग लिया और वैश्विक स्तर पर पहचान रखने वाली सिंगापुर की कई बड़ी कंपनियों से मुलाकात की।

इनमें से कई कंपनियों ने राज्य सरकार के साथ आपसी सहयोग बढ़ाने, राजस्थान में व्यापार के अवसरों की जानकारी लेने और प्रदेश में कारोबार करने के प्रति इच्छा जतायी। इनमें सिंगापुर की कुछ प्रमुख कंपनियां जैसे कि सेम्बकॉर्प, पीएसए होराइजन्स, सुरबाना जुरोंग, एसटी इंजीनियरिंग, एसटी टेलीमीडिया, मैपलट्री इन्वेस्टमेंट्स आदि शामिल हैं। इनमें से कुछ कंपनियों ने उद्योग और वाणिज्य मंत्री कर्नल राठौड़ के नेतृत्व वाले प्रतिनिधिमंडल से नीमराणा स्थित जापानी निवेश क्षेत्र की तर्ज पर सिंगापुर की कंपनियों के लिए एक विशेष निवेश या औद्योगिक क्षेत्र स्थापित करने का भी अनुरोध किया।

अन्य खबरें  मुख्यमंत्री शर्मा ने राजभवन पहुंचकर राज्यपाल से की शिष्टाचार भेंट

राज्य सरकार के प्रतिनिधिमंडल की इस 4-दिवसीय सिंगापुर यात्रा में उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री के अलावा, मुख्य सचिव सुधांश पंत, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़ और राजस्थान सरकार के अन्य अधिकारी शामिल थे। इसके अलावा, प्रतिनिधिमंडल के संग सिंगापुर में भारत के उच्चायुक्त डॉ. शिल्पक अम्बुले ने भी इन्वेस्टर रोड शो और कई अन्य बैठकों में हिस्सा लिया।

अन्य खबरें  नाबालिग से दुष्कर्म का मामला, हाईकोर्ट ने पति के खिलाफ दर्ज एफआईआर को किया रद्द

सिंगापुर की इस यात्रा के दौरान शहरी विकास, यूटीलिटीज और अक्षय ऊर्जा की वहां की एक प्रमुख वैश्विक कंपनी सेम्बकॉर्प के साथ एक मुलाकात में राज्य सरकार के इस प्रतिनिधिमंडल ने कंपनी के अधिकारियों को राजस्थान में उपलब्ध अवसरों की जानकारी दी और उनसे प्रदेश में निवेश के लिए आग्रह किया। इस मुलाकात के दौरान सेम्बकॉर्प के अधिकारियों ने राजस्थान में व्यावसायिक अवसरों की जानकारी लेते हुए प्रदेश में निवेश करने की इच्छा जतायी।

अन्य खबरें युवक की हत्या के बाद तनाव, छप्परपोश मकान में लगाई आग

इसी तरह की एक अन्य मुलाकात में, लॉजिस्टिक क्षेत्र की अग्रणी कंपनी पीएसए होराइजन्स ने राज्य में मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक्स पार्क (एमएमएलपी) और इनलैंड कंटेनर डिपो (आईसीडी) विकसित करने का इरादा व्यक्त किया। वहीं सिंगापुर की अग्रणी इंजीनियरिंग और शहरी विकास कंसल्टेंसी कंपनी सुरबाना जुरोंग ने राजस्थान में औद्योगिक पार्कों के आगामी विकास के लिए कंसल्टेंसी सेवाएं देने में रुचि दिखायी।

इसके अलावा, प्रतिनिधिमंडल ने बालोतरा में बन रहे राजस्थान पेट्रो जोन में निवेश के लिए जुरोंग आइलैंड पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स के अधिकारियों के साथ चर्चा की, जबकि एक अन्य मुलाकात में एसटी इंजीनियरिंग और एसटी टेलीमीडिया ग्लोबल डेटा सेंटर के प्रतिनिधियों ने राज्य में नए व्यावसायिक अवसरों के प्रति रुचि दिखाई। एसटी इंजीनियरिंग के अधिकारी एविएशन एमआरओ जैसे क्षेत्रों में निवेश के लिए उत्सुक थे, वहीँ एसटी टेलीमीडिया ग्लोबल डेटा सेंटर जयपुर में एक को-लोकेशन डेटा सेंटर स्थापित करना चाहता है।

इसी तरह की एक अन्य मुलाकात में, एक प्रमुख रियल एस्टेट डेवलपर मैपलट्री इन्वेस्टमेंट्स ने राजस्थान में एक लॉजिस्टिक्स सेंटर स्थापित करने की इच्छा जतायी। इस कंपनी की देश के पुणे, मुंबई और चेन्नई जैसे शहरों में कारोबार है और मुलाकात के दौरान इसके अधिकारियों ने कंपनी की विस्तार योजनाओं की चर्चा करते हुए कहा कि भारत में कारोबार बढ़ाने की सूची में राजस्थान अग्रिम पंक्ति में हैं। राज्य में कौशल विकास बढ़ाने के लिए इस क्षेत्र की एक अग्रणी कंपनी आईटीई एजुकेशन सर्विसेज के अधिकारियों को प्रतिनिधिमंडल ने राजस्थान का दौरा करने और अपस्किलिंग क्षेत्र में सहयोग का आमंत्रण दिया।

सिंगापुर के निवेशकों और कंपनियों की उत्साहजनक प्रतिक्रिया के बारे में बताते हुए उद्योग और वाणिज्य मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा, “इन्वेस्टमेंट समिट से पहले इन्वेस्टर रोड शो आयोजित करने का उद्देश्य राजस्थान में उपलब्ध नए निवेश अवसरों के लिए जानकारी देना है और सिंगापुर की कंपनियों द्वारा दिखाई गई जबरदस्त प्रतिक्रिया से साफ है हमारे प्रयास सही दिशा में हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आगामी ‘राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 को शानदार बनाने के लिए हम कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। सिंगापुर यात्रा के दौरान हम लोगों ने वहां की सरकार की कई एजेंसियों, जिन्होंने शहरी कायाकल्प, सार्वजनिक परिवहन, जल प्रबंधन आदि के क्षेत्रों में विश्व स्तर पर अपनी छाप छोड़ी है, के साथ भी मुलाकात की और उनसे हमारी बातचीत बहुत अच्छी रही। यह एजेंसियां अपनी विशेषज्ञता हमारे साथ साझा करने और सहयोग के लिए इच्छुक थीं।”

उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री कर्नल राठौड़ के नेतृत्व वाले प्रतिनिधिमंडल ने अपनी यात्रा के दौरान वहां की निजी कंपनियों के साथ-साथ सिंगापुर सरकार के कई स्टेकहोल्डर्स के साथ भी बैठकें कीं। इनमें सिंगापुर सरकार के जनशक्ति मंत्री और व्यापार और उद्योग के सेकेंड मिनिस्टर डॉ. टैन सी लेंग और विदेश मामलों की वरिष्ठ राज्य मंत्री सिम एन जैसे गणमान्य लोग प्रमुख हैं। इन बैठकों के दौरान राज्य सरकार की ओर से सिंगापुर को आगामी ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट के ‘पार्टनर कंट्री’ के रूप में भाग लेने के लिए भी आमंत्रित किया गया और उनसे राज्य में सिंगापुर के निवेश को बढ़ाने के लिए उनके सहयोग की अपेक्षा व्यक्त की गयी।

राजस्थान के शहरों में हो रहे बदलाव के मद्देनजर उनका सस्टेनेबल विकास राज्य सरकार के एजेंडे में सर्वोच्च प्राथमिकता पर है और इसको ध्यान में रखते हुए प्रतिनिधिमंडल ने सिंगापुर सरकार की कई ऐसी एजेंसियों और संस्थाओं के साथ बातचीत की, जो अपने इनोवेशन और तकनीकी विशेषज्ञता के लिए दुनिया भर में प्रसिद्ध हैं। इसमें एंटरप्राइज सिंगापुर, सिंगापुर टूरिज्म बोर्ड, अर्बन रिडेवलपमेंट अथॉरिटी (यूआरए), पब्लिक यूटिलिटीज बोर्ड (पीयूबी), लैंड ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी (एलटीए), जेटीसी कॉरपोरेशन जैसों के साथ हुईं बैठकें शामिल थीं। इन बैठकों के दौरान, राजस्थान में सिंगापुर से आ रहे पर्यटकों की संख्या बढ़ाने, राज्य में औद्योगिक पार्कों के विकास और राजस्थान के आर्थिक परिदृश्य में सिंगापुर के निवेशकों को आकर्षित करने के लिए संभावित सहयोग पर बातचीत की गयी। इसके अतिरिक्त, भविष्य की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए सिंगापुर द्वारा जल प्रबंधन, शहरी नियोजन और सार्वजनिक परिवहन के मामलों में की जा रही हरित पहलों जैसे विषयों पर भी चर्चा की गयी।

सिंगापुर के व्यापार और उद्योग मंत्रालय की वैधानिक निकाय एंटरप्राइज सिंगापुर के साथ प्रतिनिधिमंडल की मुलाकात में वहां की कुछ चुनिंदा कंपनियां, जैसे कि सेम्बकॉर्प, डीपी अर्बन, एनवायरनसेंस आदि भी शामिल हुईं। इस मुलाकात के दौरान, राज्य सरकार के प्रतिनिधिमंडल ने इन कंपनियों से अपने निवेश और विस्तार योजनाओं में राजस्थान को भी शामिल करने का आग्रह किया। इसके अलावा, अपनी यात्रा के दौरान प्रतिनिधिमंडल ने ब्लैकस्टोन सिंगापुर, डीबीएस बैंक और टीवीएस मोटर जैसी कुछ अन्य कंपनियों से भी मुलाकात की।

मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के नेतृत्व में आयोजित होने वाले ‘राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 को सफल बनाने के लिए राज्य सरकार बड़े पैमाने पर देशी और विदेशी निवेशकों, संस्थाओं और कॉरपोरेट जगत के शीर्ष अधिकारियों से लगातार बैठकें कर रही हैं ताकि आने वाले समय में प्रदेश में बड़े पैमाने पर निवेश हो सके और ‘विकसित राजस्थान’ के लक्ष्य को पूरा करने की ओर बढ़ा जा सके।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News

मध्यप्रदेश के अधिकारियों ने देखा देवीनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में नि:शुल्क दवा योजना का प्रबंधन मध्यप्रदेश के अधिकारियों ने देखा देवीनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में नि:शुल्क दवा योजना का प्रबंधन
विभिन्न चिकित्सा संस्थानों का किया भ्रमण, भण्डारण, आपूर्ति एवं वितरण ​व्यवस्था की ली जानकारी
ऑल इंडिया हनुमान सिंह हैंडबॉल 16 से 18 अक्टूबर तक जयपुर में
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने 10 माह में जीता युवाओं का विश्वासः- लक्ष्मीकांत भारद्वाज
धर्मगुरूओं का फ़ैसला 31 अक्टूबर 2024 को मनाई जाएगी दीपावली
एलिस पेरी ने टी20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में लगाई लंबी छलांग, 16वें स्थान पर पहुंचीं
सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई से कोलकाता रेप केस की जांच की स्टेटस रिपोर्ट तीन हफ्ते में मांगी
रक्षा मंत्री ने तेलंगाना में नौसेना के वीएलएफ राडार स्टेशन की नींव रखी