योगी सरकार और नाबार्ड के सहयोग से कठिया गेहूं के उत्पादकों को मिलेगा प्रोत्साहन

By Desk
On
 योगी सरकार और नाबार्ड के सहयोग से कठिया गेहूं के उत्पादकों को मिलेगा प्रोत्साहन

झांसी । कभी कठिया गेहूं के लिए बुन्देलखण्ड एक उपयुक्त स्थान माना जाता था। अब एक बार फिर विलुप्त होने की कगार पर पहुंचे कठिया गेंहू को बचाने के लिए योगी सरकार और नाबार्ड आगे आया है। दोनों के सहयोग से झांसी के एफपीओ को जीआई टैग मिलने के बाद अब किसानों को प्रोत्साहित करने और इन्हें एफपीओ से जोड़ने का काम किया जा रहा है। इसका मुख्य केंद्र बंगरा को बनाया गया है। कठिया वीट बंगरा प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड के साथ इस समय झांसी के बंगरा ब्लॉक के लगभग 70 गांव के 740 से अधिक किसान जुड़ चुके हैं। इनकी संख्या बढ़ाकर 1000 तक ले जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। वर्तमान समय में एफपीओ से जुड़े 150 से अधिक किसान कठिया गेहूं का उत्पादन करने की तैयारी में हैं। इन्हें एफपीओ की ओर से उन्नत किस्म का बीज उपलब्ध कराया जाएगा।

झांसी का एफपीओ इस समय उत्तर प्रदेश के झांसी, बांदा, हमीरपुर और ललितपुर के किसानों से कठिया गेहूं की खरीद कर रहा है। यह एफपीओ मध्य प्रदेश के छतरपुर और टीकमगढ़ के किसानों से भी कठिया गेहूं की खरीद कर रहा है। नाबार्ड और उत्तर प्रदेश सरकार की मदद से कठिया गेहूं से दलिया बनाने की यूनिट स्थापित की है और महीने में लगभग छह क्विंटल दलिया तैयार किया जा रहा है। जीआई उत्पादों की मार्केटिंग करने वाले कोलकाता की प्रतिष्ठित कम्पनी से अभी पिछले दिनों एफपीओ का करार हुआ है।

अन्य खबरें  सिंधी समाज की शाहपुरा में पहल-मोक्षरथ सेवा प्रांरभ, सर्व समाज के लिए रहेगा सुलभ

कठिया वीट बंगरा प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड के अध्यक्ष सियाराम कुशवाहा ने बताया कि फिलहाल उनका एफपीओ किसानों को जोड़ने के काम में लगा है और इसकी सदस्य संख्या 1000 तक ले जाने का लक्ष्य है। कठिया गेंहू के उत्पादक किसानों को बाजार से अधिक मूल्य दिया जा रहा है। कठिया उगाने वाले किसानों को बेहतर गुणवत्ता का बीज उपलब्ध कराया जा रहा है। नाबार्ड और उत्तर प्रदेश सरकार इस काम में एफपीओ की मदद कर रहे हैं। झांसी में बंगरा के अलावा गुरसराय, टहरौली समेत कई हिस्सों के किसान इस खेती में दिलचस्पी ले रहे हैं और इनकी संख्या भी बढ़ रही है।

अन्य खबरें  आरजी कर केस : जूनियर डॉक्टरों का अनशन छठे दिन में प्रवेश किया

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News

मध्यप्रदेश के अधिकारियों ने देखा देवीनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में नि:शुल्क दवा योजना का प्रबंधन मध्यप्रदेश के अधिकारियों ने देखा देवीनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में नि:शुल्क दवा योजना का प्रबंधन
विभिन्न चिकित्सा संस्थानों का किया भ्रमण, भण्डारण, आपूर्ति एवं वितरण ​व्यवस्था की ली जानकारी
ऑल इंडिया हनुमान सिंह हैंडबॉल 16 से 18 अक्टूबर तक जयपुर में
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने 10 माह में जीता युवाओं का विश्वासः- लक्ष्मीकांत भारद्वाज
धर्मगुरूओं का फ़ैसला 31 अक्टूबर 2024 को मनाई जाएगी दीपावली
एलिस पेरी ने टी20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में लगाई लंबी छलांग, 16वें स्थान पर पहुंचीं
सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई से कोलकाता रेप केस की जांच की स्टेटस रिपोर्ट तीन हफ्ते में मांगी
रक्षा मंत्री ने तेलंगाना में नौसेना के वीएलएफ राडार स्टेशन की नींव रखी