अर्बन नक्सल और देश को बांटने वाले लोगों की भाषा बोल रहे राहुल गांधी
हिमाचल प्रदेश के सिरमौर में एक सभा को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि मैं लोकसभा चुनाव नतीजों के बाद पहली बार हिमाचल आया हूं। आप लोगों ने चारों की चारों सीटें भाजपा को जिताईं, इसके लिए मैं आपको विशेषकर धन्यवाद देता हूं। आपकी मदद से, आपके आशीर्वाद से 60 साल बाद नरेन्द्र मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनें। उन्होंने कहा कि आप सब लोगों ने (भाजपा कार्यकर्ता) मेरे साथ वो दिन भी देखा है, जब हम किराए के मकान में अपना कार्यालय चलाते थे। कभी किसी समर्थक से दुकान के ऊपर की जगह ले लिया करते थे और व्यापार मंडल की दरी लाकर बिछाते थे, कार्यक्रम करते थे और व्यापार मंडल को धन्यवाद के साथ दरी वापस दे देते थे।
जेपी नड्डा ने कहा कि आज हम लोगों के लिए खुशी का विषय है कि भाजपा का भव्य कार्यालय है। उन्होंने कहा कि मोदी जी के मूल मंत्र 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास' के संकल्प के साथ इस कार्यालय का उपयोग होना चाहिए। मुझे पूरा विश्वास है कि आप कार्यकर्ता ये करेंगे। उन्होंने दावा किया कि बीजेपी एक विचारधारा आधारित पार्टी है। उनका मकसद सत्ता हासिल करना नहीं, बल्कि लोगों को सशक्त बनाना है। हमारे नेताओं ने एकजुट जम्मू-कश्मीर के लिए शहादत दी है। डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के 1952 के संकल्प को मोदी जी ने 2019 में पूरा किया।
विपक्ष पर वार करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस वह पार्टी है जो आजादी की लड़ाई लड़ने आई थी। गांधी जी ने कहा था कि आज़ादी की लड़ाई के बाद कांग्रेस पार्टी को ख़त्म कर देना चाहिए। लेकिन सत्ता के लालच में आप कांग्रेस पार्टी चलाते रहे और आपकी यात्रा बाएं से दाएं, दाएं से बाएं हो गई। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी आजकल अर्बन नक्सल और देश को बांटने वाले लोगों की भाषा बोलने लगे हैं। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि तीन तलाक बंद होना चाहिए, लेकिन तुष्टिकरण की राजनीति के चक्कर में राजीव गांधी जी तीन तलाक नहीं हटा सके, सुप्रीम कोर्ट का आदेश लागू नहीं कर सके। प्रधानमंत्री मोदी जी ने तीन तलाक समाप्त कर हमारी मुस्लिम बहनों को आजाद कर दिया, क्योंकि हम वैचारिक पार्टी हैं।उन्होंने कहा कि ये (कांग्रेस) ओल्ड और न्यू करते रहे, न ओल्ड लागू की और न ही न्यू लागू की और हमने एकीकृत पेंशन योजना लागू कर दी। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी वैचारिक प्रतिष्ठाओं की पार्टी है, ये सत्ता को हासिल करने की पार्टी नहीं है, बल्कि विचारों के लिए जिंदगी देने की पार्टी है। 5-5 पीढ़ियां खप गईं, तब जाकर हमें भाजपा का भव्य स्वरूप देखने को मिला है।
Comment List