भीलवाड़ा में चलती स्कार्पियो कार बनी द बर्निंग कार, शॉर्ट सर्किट से लगी आग

By Desk
On
  भीलवाड़ा में चलती स्कार्पियो कार बनी द बर्निंग कार, शॉर्ट सर्किट से लगी आग

भीलवाड़ा। भीलवाड़ा-अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग 79 पर रविवार की सुबह एक भीषण हादसा होते-होते टल गया, जब एक चलती हुई स्कॉर्पियो कार अचानक आग का गोला बन गई। घटना में कार पूरी तरह से जलकर राख हो गई, लेकिन सौभाग्य से कार में सवार परिवार सुरक्षित बाहर निकलने में सफल रहा।

हादसा उस समय हुआ जब अजमेर से सांवरिया सेठ के दर्शन करने के लिए निकला एक परिवार भीलवाड़ा की ओर जा रहा था। कार में सवार शिवराज ने बताया कि जैसे ही वे रायला थाना क्षेत्र के ग्राम बेरां के पास पहुंचे, कार के अंदर से धुआं निकलता दिखाई दिया। शिवराज ने तुरंत गाड़ी को रोका और अपने परिवार को सुरक्षित बाहर निकाला। जब तक वे सब कार से बाहर निकल पाए, तब तक स्कॉर्पियो पूरी तरह से आग की चपेट में आ गई थी। कुछ ही पलों में कार आग के गोले में बदल गई और देखते ही देखते पूरी तरह जलकर राख हो गई।

अन्य खबरें  साध्वीवृंद गाएंगी श्रीराम कथा, महिला कलाकार ही करेंगी वाद्ययंत्रों का वादन

इस हादसे के कारण हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई और गाड़ियों की लंबी कतार लग गई। लोग आग लगती कार को देखकर दहशत में आ गए। सूचना मिलते ही नानकपुरा पुलिस चैकी से पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। साथ ही, 108 एंबुलेंस और अग्निशमन दल भी घटनास्थल पर पहुंचे। अग्निशमन कर्मियों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन जब तक वे आग पर काबू पाते, तब तक कार पूरी तरह से राख में तब्दील हो चुकी थी। शुरुआती जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है, हालांकि पुलिस इस हादसे के असली कारणों का पता लगा रही है। शिवराज के अनुसार, कार में धुआं दिखते ही उन्होंने कार रोक दी, जिसके चलते उनके परिवार को कोई नुकसान नहीं हुआ। परिवार के सभी सदस्य सुरक्षित हैं, और कोई जनहानि नहीं हुई।

अन्य खबरें भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बने देवेश्वर राठौड़

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News

  बीएसएफ 258 और 259 बैच का दीक्षांत समारोह का आयोजन बीएसएफ 258 और 259 बैच का दीक्षांत समारोह का आयोजन
जोधपुर । सीमाओं की सुरक्षा के लिए तैनात सीमा सुरक्षा बल के जवानों को जोधपुर के राजस्थान फ्रंटियर बीएसएफ मुख्यालय...
राज्यपाल ने राजस्थान पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के निर्माण कार्यों का किया शिलान्यास
अग्निकांड पर सचिन पायलट ने उठाए सवाल, पूछा-हादसे के पीछे क्या कारण थे?
ब्लैक स्पॉट्स को ठीक करने के लिए चलेगा विशेष अभियान, मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश
क्रिसमस की तैयारियां जोरों पर: शहर भर के विभिन्न चर्च में होगी प्रार्थना
जयपुर एलपीजी टैंकर ब्लास्ट में अब तक 14 लोगों की मौत, जांच के लिए एसआईटी का गठन
योगी राज में पुलिसिया जुल्म अंग्रेजों के जुल्म को भी पीछे छोड़ा : कांग्रेस