टूरिस्ट बस टोल के पास खड़े ट्रक से टकराई, एक की मौत, 13 घायल

By Desk
On
  टूरिस्ट बस टोल के पास खड़े ट्रक से टकराई, एक की मौत, 13 घायल

पाली । ब्यावर जिले में मंगलवार सुबह आंध्र प्रदेश के टूरिस्ट की एक बस टोल नाके पास खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसे में बस के केबिन में बैठी 60 साल की महिला उछल कर नीचे गिर गई और बस के पहिए के नीचे आने से उसकी मौत हो गई। हादसे में 13 टूरिस्ट घायल हुए। बस में करीब 40 लोग सवार थे। बस में एडवोकेट और उनकी फैमिली मेंबर सवार थे। हादसे के बाद पुलिस ने लोगों की मदद से घायलों को हॉस्पिटल पहुंचा और मृतका की बॉडी हॉस्पिटल की माेर्चरी में रखवाई।

जैतारण थाने के एएसआई कैलाश नायक ने बताया कि आंध्र प्रदेश के कुछ एडवोकेट अपनी फैमेली के साथ जैसलमेर घूमने आए थे। मंगलवार असलुबह वे वापस आंध्र प्रदेश की तरफ जा रहे थे। इस दौरान ब्यावर जिले के जैतारण थाना क्षेत्र के बिराटिया टोल प्लाजा के पास खड़े ट्रक से बस टकरा गई। हादसे में बस के केबिन में बैठी आंध्र प्रदेश के सूर्य राव पेठा (विजयवाड़ा) निवासी 60 साल की शंकरादेवी पत्नी राजेन्द्र प्रसाद बस का कांच तोड़कर नीचे गिर गई। जिस बस में सवार थी उसी का चक्का उनके ऊपर से निकल गया। जिससे उनकी मौत हो गई। बस में करीब 40 सवारियां थी। जिसमें 13 जने घायल हो गए और अन्य कुछ लोगों को भी चोटें आईं।

अन्य खबरें उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी प्रदेश महामंत्री चंद्रशेखर की माताजी की श्रद्धांजलि सभा में !

घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद ब्यावर रेफर किया। घायलों को बस से निकालकर हॉस्पिटल तक ले जाने में 108 एम्बुलेंस के प्यारचंद खटीक, प्रभुसिंह कईयों का सहयोग रहा। हादसे में बिहार के बोध गया (बस्तीपुर) निवासी 25 साल के शामू कुमार पुत्र कामेश्वर, करोली जिले के कंचनपुर थाना क्षेत्र निवासी 34 साल के मनोज पुत्र विष्णु प्रजापत, गुरु नगर विजयवाड़ा निवासी नागार्जुन पुत्र वागाराजू, विजयवाड़ा आंध्रप्रेदश निवासी 56 सान र गंगा भवानी पत्नी रामरेड्‌डी, विजयवाड़ा आंध्रप्रेदश निवासी 53 साल की कमला पत्नी चंद्रनागराज, आंध्रप्रदेश अशोक नगर (विजयवाड़ा) निवासी 58 साल की जंगा जयलक्ष्मी पत्नी वामिसीता रेड्‌डी, विजयवाड़ा निवासी 67 साल के रतद्रप्रसाद पुत्र राम, विजयवाड़ा निवासी 40 साल के जनसीरानी पत्नी दुर्गाप्रसाद, विजयवाड़ा निवासी 46 साल की केएम स्वामी पत्नी मेघरामा, विजयवाड़ा निवासी 46 साल की अन्नू पालारेड्‌डी पुत्री विजववाड़ा निवासी 53 साल के जयाप्रसाद, श्रीनिवास पुत्र नरसिंहा, विजयवाड़ा निवासी 17 साल की टी दिविजा पुत्री केवी रंगा, 54 साल के शियाराम प्रसाद पुत्र सुंदरराम घायल हो गए।

अन्य खबरें  जीएसटी काउंसिल की बैठक: केन्द्रीय वित्त मंत्री सीतारमण आज जैसलमेर आएंगी

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News

  उप्र के संभल में दूसरे दिन भी एएसआई का सर्वे जारी, कल्कि विष्णु मंदिर पहुंची टीम उप्र के संभल में दूसरे दिन भी एएसआई का सर्वे जारी, कल्कि विष्णु मंदिर पहुंची टीम
मुरादाबाद । उत्तर प्रदेश के संभल में लगातार दूसरे दिन शनिवार को भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) टीम का सर्वे जारी...
मुरादाबाद विकास प्राधिकरण की बढ़ी 70 लाख रुपये की आमदनी
वाराणसी, एनडीआरएफ के जवानों ने महाराष्ट्र की श्रद्धालु आशा पटेल की बचाई जान
मरीजों के साथ ठीक व्यवहार करें चिकित्सक : योगी आदित्यनाथ
साल 2024 में 10 फिल्में बनीं ब्लॉकबस्टर,बम्पर कमाई व दर्शकों की पसंदीदा
गृहमंत्री शाह के बयान के विरोध में नेशनल इक्वल पार्टी के कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
बीएचयू में तीन दिवसीय मालवीय स्मृति पुष्प प्रदर्शनी 25 से, वास्तुकला के नमूनों का भी प्रदर्शन