विधानसभा में आठ ब्राह्मण विधायक चुने जाने पर ब्राह्मण सभा फतेहाबाद ने जताई खुशी
फतेहाबाद । हरियाणा विधानसभा में इस बार ब्राह्मण समाज के 8 विधायक अपने क्षेत्र की जनता का प्रतिनिधित्व करेंगे। प्रदेश में समाज से 8 विधायक चुने जाने पर ब्राह्मण समाज में खुशी का माहौल है। ब्राह्मण धर्मशाला फतेहाबाद में बुधवार को ब्राह्मण सभा सदस्यों द्वारा लड्डू बांटकर व तिरंगा लहराकर खुशी का इजहार किया गया।
ब्राह्मण सभा फतेहाबाद के प्रधान रामनिवास शर्मा व सचिव बजरंग शर्मा ने सभी नवनिर्वाचित 8 विधायकों को बधाई देते हुए उस क्षेत्र की जनता का आभार जताया है। प्रधान रामनिवास शर्मा व सचिव बजरंग शर्मा ने बताया कि इस बार ब्राह्मण समाज से अरविंद शर्मा गोहाना से, रामकुमार गौतम सफीदो से, मुकेश वत्स गुडगांव से, गौरव गौतम पलवल से, कुलदीप वत्स बादली से, मूलचंद शर्मा वल्लभगढ़ से, शक्ति रानी शर्मा कालका से व देवेन्द्र अत्री उचाना से जीतकर विधानसभा में पहुंचे हैं, जोकि समाज के लिए बेेहद गर्व की बात है। उन्होंने उम्मीद जताई कि यह सभी विधायक विधानसभा में न केवल अपने क्षेत्र की जनता की आवाज को बेहतर ढंग से उठाने का काम करेंगे, बल्कि ब्राह्मण समाज के उत्थान को लेकर भी आवाज बुलंद करेंगे।
Comment List