शिक्षाकर्मी दस हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार
डूंगरपुर । भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो मुख्यालय के निर्देश पर ब्यूराे की डूंगरपुर इकाई ने बुधवार को कार्रवाई करते हुए राजकीय प्राथमिक विद्यालय के शिक्षाकर्मी को डूंगरपुर शहर में सिंटेक्स तिराहे पर परिवादी से दस हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी की डूंगरपुर इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि उसका पेंशन प्रकरण तैयार कर भिजवाने की एवज में आरोपित रमेश चंद कोटेड, शिक्षाकर्मी राजकीय प्राथमिक विद्यालय आरा, तहसील बिछीवाड़ा द्वारा 20 हजार रुपये रिश्वत की मांग कर परेशान किया जा रहा है। जिस पर एसीबी उदयपुर के उप महानिरीक्षक पुलिस राजेन्द्र प्रसाद गोयल के सुपरविजन में एसीबी की डूंगरपुर इकाई के उप अधीक्षक पुलिस रतनसिंह राजपुरोहित के नेतृत्व में मंगलवार को शिकायत का सत्यापन कर बुधवार को ट्रेप कार्रवाई करते हुए आरोपित रमेश चंद कोटेड शिक्षाकर्मी को परिवादी से 10 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। उप अधीक्षक रतनसिंह राजपुरोहित ने बताया कि आरोपित द्वारा शिकायत से पूर्व ही परिवादी से पांच हजार रुपये रिश्वत के रूप में वसूल कर लिये थे। आरोपित से पूछताछ तथा कार्रवाई जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा।
Comment List