लाखों रुपये के जॉब नंबर दिये जाने के बाद भी पीडब्ल्यूडी कैंपस का हाल बेहाल !
ज़िम्मेदार कौन ?
सार्वजनिक निर्माण विभाग अधीक्षण अभियंता वृत्त शहर जयपुर की लापरवाही से सार्वजनिक निर्माण विभाग के लाखों रुपये बर्बाद हो रहे हैं ,अभी हाल ही में विभाग के प्रमुख शासन सचिव प्रवीण गुप्ता ने पूरे कैंपस का दौरा कर अधीक्षण अभियन्ता को निर्देश दिए थे कि पूरे कैंपस में साफ़ सफ़ाई विशेषकर महिला बाथरूम का ध्यान रखा जाय लेकिन अधीक्षण अभियंता के ग़ैर ज़िम्मेदाराना रवैये के कारण अभी तक कैंपस के बाथरूमों की स्थिति में कोई सुधार नहीं है
महिलाओं के बाथरूम में अभी तक लाइट की व्यवस्था नहीं की गई है साथ ही साफ़ सफ़ाई भी अब तक अधूरी पड़ी हुई है जबकि प्रमुख शासन सचिव के दौरे के दौरान महिलाओं ने महिला बाथरूम के बारे में शिकायत की थी,अधिशासी अभियंता सिटी प्रथम के बाथरूम के ऊपर का प्लास्टर गिरा हुआ है उसी के ऊपर दूसरे बाथरूम की छत का सरिया तक नीचे झुक गया है जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है,वहीं ज़ोन प्रथम अतिरिक्त अभियंता कार्यालय भी बीमार लग रहा है ,बारिश में विभाग में स्थित कैंटीन की फ़ाल्स सीलिंग टूट कर गिर गई थी उसे अब तक सही नहीं कराया गया है !
विभाग में कार्यरत कर्मचारियों ने बताया कि कैंपस के साफ़ सफ़ाई के लिए लाखों रुपया का टेंडर होने के बावजूद साफ़ सफ़ाई के लिए कोई आदमी नज़र नहीं आता है !
वहीं मिली जानकारी के अनुसार अधीक्षण अभियंता वृत्त शहर जयपुर द्वारा अभी हाल ही में लाखो रुपये के जॉब नंबर पीडब्ल्यूडी कैंपस के लिए जारी किए गए थे इससे प्रतीत होता है कि विभाग के बजट का सदुपयोग नहीं करके दुरुपयोग किया है जो की जाँच का विषय है !
प्रमुख शासन सचिव ले संज्ञान
विभाग में अधीक्षण अभियन्ता वृत्त शहर जयपुर के द्वारा दिए जा रहे हैं लाखों रुपये के जॉब नंबरों पर प्रमुख शासन सचिव को संज्ञान लेकर कार्रवाई करनी चाहिए !
Comment List