आरजी कर केस : जूनियर डॉक्टरों का अनशन छठे दिन में प्रवेश किया

By Desk
On
 आरजी कर केस :  जूनियर डॉक्टरों का अनशन छठे दिन में प्रवेश किया

कोलकाता । आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के जूनियर डॉक्टरों द्वारा बलात्कार और हत्या के मामले में न्याय की मांग को लेकर किए जा रहे अनशन को आज गुरुवार छह दिन हो गए हैं।

बुधवार आधी रात के बाद राज्य सरकार और जूनियर डॉक्टरों के बीच हुई महत्वपूर्ण बैठक के बावजूद कोई ठोस निष्कर्ष नहीं निकल पाया। जूनियर डॉक्टरों को अब तक यह लिखित आश्वासन नहीं मिला है कि उनकी मांगों को कब तक पूरा किया जाएगा।

अन्य खबरें ट्रांसजेंडर महिलाओं को ब्रिटेन के कई घरेलू टेनिस टूर्नामेंटों में महिला वर्ग में प्रतिस्पर्धा करने से रोका गया

इस गतिरोध के बीच, पिछले दो दिनों में राज्य के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों के 250 से अधिक सीनियर डॉक्टरों और मेडिकल एकेडेमिक समुदाय के सदस्यों ने सामूहिक रूप से अपने पदों से इस्तीफा दे दिया है। अगले कुछ दिनों में और अधिक डॉक्टरों के इस्तीफा देने की संभावना है।

अन्य खबरें  उप्र के फतेहपुर में नूरी मस्जिद के अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर

इस्तीफा देने वाले डॉक्टरों ने कहा कि यदि आवश्यक हुआ, तो वे व्यक्तिगत रूप से अपने इस्तीफे राज्य सरकार को सौंप देंगे।

अन्य खबरें  देर रात छत्तीसगढ़ पहुंचे केन्द्रीय गृह मंत्री शाह, मुख्यमंत्री साय ने किया स्वागत

इस बीच, जूनियर डॉक्टरों और कुछ प्रमुख समाजसेवी हस्तियों की अपील पर, दुर्गा पूजा के दौरान पंडाल भ्रमण कर रहे कुछ श्रद्धालुओं ने समय निकालकर भूख हड़ताल स्थल का दौरा किया और जूनियर डॉक्टरों के प्रति अपनी एकजुटता व्यक्त की।

वहीं, पीड़िता के माता-पिता भी मंगलवार शाम से उत्तर 24 परगना जिले के पानीहाटी स्थित अपने घर के सामने धरने पर बैठे हुए हैं। उन्होंने कहा है कि वे शनिवार तक वहां धरने पर बने रहेंगे।

पीड़िता की मां ने कहा कि मैंने अपनी बेटी को खो दिया है, लेकिन अब मेरे पास न्याय की मांग करने वाले कई बच्चे हैं। इनमें से कुछ अनशन पर बैठे हैं। हम यहां अपने घर के सामने दीप जलाकर बैठे हैं। मैं मां दुर्गा से प्रार्थना करती हूं कि इस बार जब वह लौटें, तो समाज के सभी राक्षसों और बुराइयों को खत्म कर दें।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News

  उप्र के संभल में दूसरे दिन भी एएसआई का सर्वे जारी, कल्कि विष्णु मंदिर पहुंची टीम उप्र के संभल में दूसरे दिन भी एएसआई का सर्वे जारी, कल्कि विष्णु मंदिर पहुंची टीम
मुरादाबाद । उत्तर प्रदेश के संभल में लगातार दूसरे दिन शनिवार को भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) टीम का सर्वे जारी...
मुरादाबाद विकास प्राधिकरण की बढ़ी 70 लाख रुपये की आमदनी
वाराणसी, एनडीआरएफ के जवानों ने महाराष्ट्र की श्रद्धालु आशा पटेल की बचाई जान
मरीजों के साथ ठीक व्यवहार करें चिकित्सक : योगी आदित्यनाथ
साल 2024 में 10 फिल्में बनीं ब्लॉकबस्टर,बम्पर कमाई व दर्शकों की पसंदीदा
गृहमंत्री शाह के बयान के विरोध में नेशनल इक्वल पार्टी के कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
बीएचयू में तीन दिवसीय मालवीय स्मृति पुष्प प्रदर्शनी 25 से, वास्तुकला के नमूनों का भी प्रदर्शन