चीन के प्रधानमंत्री ली कियांग पाकिस्तान पहुंचे

By Desk
On
    चीन के प्रधानमंत्री ली कियांग पाकिस्तान पहुंचे

इस्लामाबाद । चीन के प्रधानमंत्री ली कियांग आज पाकिस्तान की चार दिवसीय यात्रा पर रावलपिंडी पहुंचे। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने उनका स्वागत किया। शहबाज शरीफ ने कहा कि चीनी समकक्ष की यात्रा देश के लिए उपयोगी साबित होगी। उल्लेखनीय है कि क्यांग 15-16 अक्टूबर को 23वें शंघाई सहयोग संगठन के शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे।

डॉन समाचार पत्र के अनुसार, चीन के प्रधानमंत्री का रावलपिंडी के नूर खान एयरबेस पर शहबाज शरीफ ने स्वागत किया। उन्हें 21 तोपों की सलामी दी गई। इस अवसर पर उप प्रधानमंत्री इशाक डार, आंतरिक मंत्री मोहसिन नकवी, योजनामंत्री अहसान इकबाल, सूचना मंत्री अताउल्लाह तरार और अन्य शीर्ष सरकारी अधिकारी उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि इस शिखर सम्मेलन के मद्देनजर इस्लामाबाद में तीन दिन की सार्वजनिक छुट्टी की घोषणा की गई है। स्कूल और व्यवसाय बंद हैं। सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस और अर्धसैनिक बलों की टुकड़ियों को तैनात किया गया है।

अन्य खबरें  नेपाल के पूर्व गृहमंत्री लामिछाने के खिलाफ संगठित अपराध व ठगी के मामले में चार्जशीट दायर करने की तैयारी

ग्वादर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का करेंगे उद्घाटन

अन्य खबरें  संयुक्त राष्ट्र ने कहा-अब सीरिया के पास बेहतर भविष्य का अवसर

इससे पहले पाकिस्तान के सूचनामंत्री तरार जानकारी दे चुके हैं कि चीन के प्रधानमंत्री ली क्यांग अपनी पाकिस्तान की यात्रा के दौरान ग्वादर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे। ग्वादर एयरपोर्ट बलूचिस्तान प्रांत में बना है। यह चीन-पाकिस्तान इकोनॉमिक कॉरिडोर का हिस्सा है। चीन ने इसकी फंडिंग की है। इसका उद्घाटन इसी साल 14 अगस्त को होने वाला था। तब बलूच आंदोलन की वजह से इसे टाल दिया गया था।

अन्य खबरें  इंफाल से भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद

चीन ने खर्च किया है 2000 करोड़ रुपया

चीन इस एयरपोर्ट के निर्माण में 246 मिलियन डॉलर (लगभग 2000 करोड़ भारतीय रुपये) खर्च कर चुका है। ग्वादर एयरपोर्ट करीब चार हजार एकड़ में फैला है। इस पर केवल एक रन-वे होगा। इसका इस्तेमाल घरेलू और इंटरनेशनल फ्लाइट के लिए होगा। चीन, पाकिस्तान के अलावा नेपाल, कंबोडिया, जिम्बाब्वे और श्रीलंका में भी ऐसे एयरपोर्ट्स बना चुका है।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News

   महाकुम्भ में प्रयागराज के 20 स्थानों पर 10 हजार से ​अधिक कलाकार देंगे सांस्कृतिक प्रस्तुति महाकुम्भ में प्रयागराज के 20 स्थानों पर 10 हजार से ​अधिक कलाकार देंगे सांस्कृतिक प्रस्तुति
लखनऊ । योगी सरकार के निर्देशन में महाकुम्भ में 10 जनवरी से 24 फरवरी तक लोककलाओं के जरिए समूचे भारत...
उप्र के संभल में दूसरे दिन भी एएसआई का सर्वे जारी, कल्कि विष्णु मंदिर पहुंची टीम
मुरादाबाद विकास प्राधिकरण की बढ़ी 70 लाख रुपये की आमदनी
वाराणसी, एनडीआरएफ के जवानों ने महाराष्ट्र की श्रद्धालु आशा पटेल की बचाई जान
मरीजों के साथ ठीक व्यवहार करें चिकित्सक : योगी आदित्यनाथ
साल 2024 में 10 फिल्में बनीं ब्लॉकबस्टर,बम्पर कमाई व दर्शकों की पसंदीदा
गृहमंत्री शाह के बयान के विरोध में नेशनल इक्वल पार्टी के कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन