कोलकाता में आज डॉक्टरों का 'द्रोह का कार्निवाल' और ममता सरकार का 'पूजा कार्निवाल', टकराव की आशंका

By Desk
On
 कोलकाता में आज डॉक्टरों का 'द्रोह का कार्निवाल' और ममता सरकार का 'पूजा कार्निवाल', टकराव की आशंका

कोलकाता । कोलकाता में आज अभूतपूर्व दृश्य देखने को मिलेगा, जहां उत्सव और विरोध दोनों के कार्निवाल 90 डिग्री के कोण पर टकराएंगे। रानी रासमणि रोड पर डॉक्टरों का विरोध प्रदर्शन और रेड रोड पर राज्य सरकार का पूजा कार्निवाल लगभग एक ही समय पर आयोजित किया जाएगा। इससे महानगर में तनाव हो सकता है।

डॉक्टरों के संयुक्त मंच ने आरजी कर अस्पताल के मुद्दे और जूनियर डॉक्टरों के अनशन के समर्थन में शाम चार बजे रानी रासमणि रोड पर 'द्रोह का कार्निवाल' आयोजित करने की घोषणा की है। इसे कई अन्य संगठनों और मेडिकल कॉलेज के शिक्षकों का समर्थन प्राप्त है। राज्य सरकार का भव्य 'पूजा कार्निवाल' भी शाम 4:30 बजे रेड रोड पर होगा।

अन्य खबरें  पंजाब में गुरदासपुर के बंगा वडाला पुलिस स्टेशन पर ग्रेनेड हमला, आतंकी संगठन बब्बर खालसा ने ली जिम्मेदारी

रानी रासमणि रोड और रेड रोड भौगोलिक रूप से 90 डिग्री के कोण पर स्थित हैं और दोनों सड़कें नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा के पास आकर मिलती हैं। इस तरह दोनों कार्यक्रम जमीनी और राजनीतिक स्तर पर भी आमने-सामने हैं। राज्य के मुख्य सचिव मनोज पंत ने डॉक्टरों के मंच से अनुरोध किया था कि वे रानी रासमणि रोड पर विरोध न करें, क्योंकि यह राज्य की छवि के लिए अनुचित होगा। डॉक्टरों ने न केवल यह अनुरोध ठुकराया, बल्कि मुख्य सचिव और गृह सचिव नंदिनी चक्रवर्ती को विरोध कार्निवाल में शामिल होने का निमंत्रण भी दे दिया।

अन्य खबरें  बंगाल में शीतलहर का प्रकोप, कई इलाकों मे तापमान 10 डिग्री के नीचे

उल्लेखनीय है कि कलकत्ता हाई कोर्ट ने निर्देश दिया है कि पूजा कार्निवाल में किसी प्रकार का व्यवधान नहीं होना चाहिए। सोमवार को रानी रासमणि रोड की एक लेन को पुलिस ने बंद कर रखा था और वहां लंबी दूरी की बसें खड़ी थीं। पुलिस ने इलाके में बैरिकेडिंग कर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की है, लेकिन विरोध प्रदर्शन की स्पष्ट तैयारी सोमवार तक नहीं दिखी। इसके विपरीत, रानी रासमणि रोड पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तस्वीर वाले पूजा कार्निवाल के होर्डिंग्स लगे हुए हैं।

अन्य खबरें  बालू की कमी से राज्य में निर्माण कार्य पूरी तरह से ठप: बाबूलाल मरांडी

पूजा कार्निवल की भव्य तैयारीः सरकारी पूजा कार्निवाल के लिए सोमवार को रेड रोड पर तैयारियां लगभग पूरी हो गईं। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और देश-विदेश के विशिष्ट अतिथि इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्य मंच को पुरानी जमींदारी शैली में सजाया गया है और बड़े आकार की एलईडी स्क्रीन लगाई गई हैं। पूरे कार्यक्रम को सोशल मीडिया पर लाइव प्रसारित किया जाएगा और ड्रोन के जरिए भी दृश्य रिकॉर्ड किए जाएंगे। इस बार कुल 103 पूजा समितियां इस कार्निवाल में भाग लेंगी और कार्यक्रम के लिए 28 हजार निमंत्रण पत्र वितरित किए गए हैं। सोमवार शाम से ही रेड रोड पर ट्रैफिक नियंत्रित कर दिया गया। कई क्लबों ने अपने जुलूसों की तैयारी शुरू कर दी थी। दोनों कार्निवाल एक-दूसरे के बेहद करीब होंगे, इसलिए किसी अप्रिय स्थिति की आशंका को पूरी तरह खारिज नहीं किया जा सकता। प्रशासन ने इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया है।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News

  गृहमंत्री शाह के बयान के विरोध में नेशनल इक्वल पार्टी के कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन गृहमंत्री शाह के बयान के विरोध में नेशनल इक्वल पार्टी के कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
वाराणसी । बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर को लेकर गृहमंत्री अमित शाह के एक बयान के बाद भाजपा विरोधी दलों...
बीएचयू में तीन दिवसीय मालवीय स्मृति पुष्प प्रदर्शनी 25 से, वास्तुकला के नमूनों का भी प्रदर्शन
उपराष्ट्रपति धनखड़ आज चंडीगढ़ के पंजाब विश्वविद्यालय में
दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज ओटनील बार्टमैन पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे वनडे से बाहर
भारत दो महिला अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल मैत्री मैचों के लिए करेगा मालदीव की मेजबानी
3 दिसंबर को पहुंचेगा जदयू का अल्पसंख्यक कारवां रथ, विभिन्न प्रखंडों में करेगा भ्रमण
हिमाचल प्रदेश में बर्फ़बारी के आसार, शीतलहर और कोहरे का अलर्ट