बेघर बालकों की शिक्षा के लिए सबको आगे आने की जरूरत - मंडलायुक्त

By Desk
On
    बेघर बालकों की शिक्षा के लिए सबको आगे आने की जरूरत - मंडलायुक्त

लखनऊ । लखनऊ की मंडलायुक्त डॉ.रोशन जैकब की अध्यक्षता में गुरुवार को बाल भिक्षावृत्ति,बालश्रम तथा निराश्रित एवं जरूरतमंद बच्चों को संचालित स्पॉन्सरशिप योजना से जोड़े जाने को लेकर आयुक्त सभागार कार्यालय में समीक्षा बैठक की।

इस अवसर पर मंडलायुक्त ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप मानवीयता के आधार पर जनपद के बेसहारा बेघर बालकों की शिक्षा उनके जीवन यापन हेतु सुगमता पहुंचाने में हम सबको बढ़-चढ़कर आगे आने की जरूरत है। जिससे उनका जीवन सुखमय हो सके।

अन्य खबरें  उत्तर प्रदेश में सपा को क्यों आंख दिखा रही कांग्रेस?

उन्होंने कहा कि यह तभी संभव होगा जब आम जनमानस से लेकर हम सभी को सार्थक प्रयास करने होंगे, जिससे कि भिक्षायापन करने वाले ऐसे बच्चों के जीवन में खुशहाली आ सके।

अन्य खबरें  नारी को सम्मान देने वाला समाज होता है समर्थ और शक्तिमान : मुख्यमंत्री

बैठक में मंडलायुक्त द्वारा निर्देशित किया कि समाज कल्याण विभाग, डूडा द्वारा स्लम बस्तियों में कैंप लगाकर पात्र व्यक्तियों को चिन्हित करते हुए राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे समस्त योजनाओं से लाभान्वित किया जाए ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति सरकार की योजनाओं से वंचित न रहे।

अन्य खबरें शारदीय नवरात्रि : भक्तों ने मां चंद्रघंटा की पूजा कर की घर परिवार की सुख समृद्धि की कामना की

उन्होंने कहा कि पब्लिक को भी जागरूक किया जाए की भिक्षावृत्ति को बढ़ावा ना दिया जाए। जबकि उन्हें सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं से जोड़ते हुए उन्हें लाभान्वित होने की जानकारी दिया जाये।

मंडलायुक्त द्वारा संबंधित अधिकारीगणों को निर्देशित किया गया कि चौराहों पर भीक्षायापन कर रहे बालकों व उनके परिवारजनों को अच्छे जीवन यापन हेतु नगर निगम, समाज कल्याण विभाग, महिला कल्याण विभाग, डूडा, जिला पूर्ति विभाग व एनजीओ आपस में समन्वय स्थापित करते हुए ऐसे बच्चों को शासन द्वारा संचालित योजनाओं से जोड़ने का काम करें। जिससे जनपद भर में भिक्षायापन करने वाले ऐसे समस्त बालक व उनके परिवारजनों को अच्छे जीवन यापन हेतु लाभान्वित किया जा सके।

इस अवसर पर जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार, नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह, अपर जिलाधिकारी पूर्वी अमित कुमार व अपर नगर आयुक्त पंकज श्रीवास्तव सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News

राजस्थान में गुंडा राज,जयपुर में RSS के खीर वितरण कार्यक्रम में चाकू से हमला राजस्थान में गुंडा राज,जयपुर में RSS के खीर वितरण कार्यक्रम में चाकू से हमला
8 स्वयंसेवक जख्मी, कुछ संदिग्ध हिरासत में
आईपीडी टावर में मेडिकल उपकरण लगा कर 15 मंज़िल का काम करें पूरा -वैभव गालरिया
उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने प्रतिष्ठित वंडरलस्ट मैगजीन के अधिकारियों के साथ की महत्वपूर्ण बैठक !
बदरीनाथ धाम दर्शन को पहुंचे कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल
संतों के सान्निध्य और वेद मंत्रों की गूंज के बीच ‘मेरी मातृभूमि-मेरी जिम्मेदारी’ अभियान शुरू
अक्षय कुमार की फिल्म 'सरफिरा' और 'खेल खेल में' का ओटीटी पर दबदबा
राधिका आप्टे ने फैंस को दी खुशखबरी, रेड कार्पेट पर बेबी बंप के साथ पहुंचीं एक्ट्रेस