राज्यपाल ने हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जी. नरेन्द्र को दिलाई शपथ
देहरादून । आंध्र प्रदेश हाई कोर्ट के न्यायमूर्ति जी. नरेन्द्र ने गुरुवार को उत्तराखंड नैनीताल हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ग्रहण की। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) ने राजभवन में आयोजित एक समारोह में उन्हें पद व गाेपनीयता शपथ दिलाई।
दरअसल, न्यायमूर्ति जी. नरेन्द्र की नियुक्ति सुप्रीम कोर्ट के कोलॉजियम की सिफारिश पर हुई है। कोलॉजियम ने 24 सितंबर को उनके नाम की सिफारिश की थी, जिसे केंद्र सरकार ने स्वीकार कर नोटिफिकेशन जारी किया। शपथ ग्रहण समाराेह में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, मुख्य सचिव राधा रतूड़ी व अन्य मंत्रियों समेत हाई काेर्ट के न्यायाधीश, हाई कोर्ट की रजिस्ट्रार जनरल कहकशा खान, वरिष्ठ अधिकारी और अधिवक्ता माैजूद रहे।
जी. नरेन्द्र का न्यायिक सफर
न्यायमूर्ति जी. नरेन्द्र ने अपनी बैचलर ऑफ आर्ट्स और एलएलबी के साथ पूरी करने के बाद वर्ष 1989 में तमिलनाडु बार काउंसिल में वकील के रूप में नामांकित हुए। वर्ष 1993 में उन्होंने कर्नाटक स्टेट बार काउंसिल में अपना पंजीकरण स्थानांतरित किया। इसके बाद वर्ष 2015 में वे कर्नाटक हाई कोर्ट में न्यायाधीश बने। अक्टूबर 2023 में उनका स्थानांतरण आंध्र प्रदेश हाई कोर्ट में हाे गया।
Comment List