“ईवीएम छोड़ो बैलेट जोड़ो जागरूक यात्रा”से पूर्व बदलेंगे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष !
(अत्री कुमार दाधीच)अखिल भारतीय कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने ईवीएम छोड़ो बैलेट जोड़ों जागरूकता यात्रा से पूर्व पाँच प्रदेश के अध्यक्ष बदलने का मानस बना लिया है यह यात्रा संभवतया 14 जनवरी से शुरू होगी राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे ने सीडब्लूसी की बैठक में यह मामला उठाते हुए बताया था कि हरियाणा,राजस्थान,महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ में ईवीएम में बैलेट से ज़्यादा मत मिले इसके सबूत सुप्रीम कोर्ट में दिए जा चुके हैं ऐसे में ईवीएम पर अब भरोसा नहीं रहा यह लोकतंत्र के लिए घातक है यात्रा की सफलता के लिए इंडिया गठबंधन के सभी दलों के साथ विचार विमर्श कर फ़ैसला लिया गया है यह यात्रा पूरे देश में सफलता के आयाम छुए इसके लिए पाँच प्रदेशों के प्रदेशाध्यक्ष में परिवर्तन किया जा रहा है
मिली जानकारी के अनुसार केंद्रीय नेतृत्व ने प्रदेश में कांग्रेस के घटते जनाधार को गंभीरता से लेते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा से जवाब तलब किया है सूत्रों ने बताया गोविंद सिंह डोटासरा कि प्रदेश अध्यक्ष पद पर किन परिस्थितियों में ताज़पोशी हुई थी ताज़पोशी के सूत्रधारों ने घटते जनाधार के चलते पल्ला झाड़ लिया है हालाँकि गोविंद सिंह डोटासरा ने उपचुनाव में हार का कारण सांसदों एवं अन्य नेताओं से इलाक़े के लोगों की नाराज़गी मानकर आलाकमान को संतुष्ट करने का प्रयास किया लेकिन आलाकमान इससे संतुष्ट नहीं दिखाई देता आलाकमान ने प्रदेश की बागडोर अन्य के हाथों में देने का मानस बना लिया है इसी के चलते तहत सांसदों एवं अन्य नेताओं से चर्चा की जा रही है
सूत्रों के अनुसार चलते चुनावों के दौरान सोनिया गांधी एवं पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पूर्व राष्ट्रीय महिला आयोग की चेयरमैन से संगठन को लेकर लंबी बातचीत की है हालाँकि पूर्व चेयरमैन ने इस चर्चा को लेकर खुलकर कोई बात बताने से गुरेज़ कर रही है लेकिन उनका मानना है कि जल्द ही प्रदेश कांग्रेस की बागडोर अन्य के हाथों में देने का मानस आलाकमान बना चुका है दूसरी ओर ठेकेदारी से संगठन महासचिव बने ललित तूनवाल कार्यकारिणी की सूची बनाने में जुटे हुए हैं ज्ञातव्य है कि डॉक्टर बीडी कल्ला के अध्यक्षीय कार्यकाल के दौरान सोनिया गांधी ने बरकरार रखने का वादा किया था यह वादा लेकर बहरोड़ नहीं पहुँच पाए थे की नए अध्यक्ष अध्यक्ष की ताज़पोशी ने सबको चौंका दिया था !
आगामी दिनों में प्रदेश को नए नेतृत्व मिलने की प्रबल संभावनाएं हैं वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष को पाँच वर्ष पूरे पूरे हो गए हैं ऐसे में यह सतत प्रक्रिया का अंग माना जा रहा है हालाँकि प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा प्रदेश में परिवर्तन न हो इसके लिए अपने आका के ज़रिये समर्थकों को आला कमान से मिल कर संतुष्ट करने में जुटे हुए हैं लेकिन आलाकमान इससे कितना संतुष्ट होगा ये आने वाला समय बताएगा !
Comment List