शराब ठेकेदार की संपति कुर्क, विभाग को बकाया राशि का नहीं किया भुगतान

By Desk
On
  शराब ठेकेदार की संपति कुर्क, विभाग को बकाया राशि का नहीं किया भुगतान

चित्तौड़गढ़ । आबकारी विभाग चित्तौड़गढ़ ने शराब ठेकेदार की संपति को कर्क करने की कार्यवाही को अंजाम दिया है। शराब ठेकेदार पर विभाग का करीब 17 लाख 34 हजार रुपए बकाया चल रहा था। कई बार नोटिस देने के बाद भी शराब ठेकेदार ने राशि जमा नहीं करवाई तो विभाग ने सख्त कदम उठाया है। चित्तौड़गढ़ जिले में संभवतया पहला मामला है, जिसमें शराब ठेकेदार की संपति नीलाम हुई हो। साथ ही आबकारी विभाग के अधिकारियों ने ऐसे अन्य ठेकेदारों को भी चेताया है, जो कि समय पर भुगतान नहीं करते।

जिला आबकारी अधिकारी चित्तौड़गढ़ गजेंद्रसिंह राजपुरोहित ने बताया कि कपासन तहसील के बेनीपुरिया निवासी नाथू पुत्र चतरा सालवी ने आबकारी विभाग में ठेकेदार था। इसने वर्ष 2023-24 में दुकान ली थी। इसके नाम पर कपासन नगरपालिका की दुकान नंबर एक आवंटित हुई थी। इस दुकान के बदले ठेकेदार ने आबकारी विभाग को राशि समय पर जमा नहीं करवाई थी। विभाग में इसके 17 लाख, 34 हजार 366 रुपए बाकियात चल रहे थे। कई बार विभाग उसे नोटिस भी दे चुका था। जिला आबकारी अधिकारी गजेंद्रसिंह राजपुरोहित ने बताया कि इस मामले में कपासन आबकारी वृत निरीक्षक को अग्रिम कार्यवाही के निर्देश दिए थे। इस पर आबकारी वृत निरीक्षक नन्द किशोर वैष्णव ने राजस्व विभाग से संपर्क किया। साथ ही ठेकेदार नाथू सालवी के बारे में जानकारी जुटाई, जिसके जाम पर कृषि जमीन होना सामने आया। इस पर वृत निरीक्षक के अलावा हिंगोरिया पटवारी लीला जाट, सरपंच भैरूलाल भील, जामदार बाघसिंह आदि बेनीपुरिया पहुंचे। यहां शराब ठेकेदार की 0.06 हेक्टेयर भूमि कुर्क करने की कार्यवाही की गई। भविष्य में यह भुगतान नहीं करता है तो जमीन नीलाम करने की कार्यवाही भी की जा सकती है।

अन्य खबरें  सीमेंट फैक्ट्री में सप्लाई होने वाले कोयले में मिलावट कर की थी 42 लाख की धोखाधड़ी, गुजरात से पकड़ा आरोपित

एमनेस्टी योजना में भी दी गई थी छूट

अन्य खबरें  एमटीएफ 3.0 में होगी भारत के स्व पर चर्चा

जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि करीब एक साल से ठेकदार राशि जमा नहीं करवा रहा था। विभागीय निर्देशों पर एमनेस्टी योजना में भी ठेकेदार को छूट के साथ राशि जमा करवाने को कहा था। इसमें भी ठेकेदार ने राशि जमा नहीं करवाई तो जमीन कर्क करने की कार्यवाही की।

अन्य खबरें  देश को नुकसान पहुंचाने वाले तेजी से बढ़ रहे : शिक्षा मंत्री दिलावर

 

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News

     राज्यपाल ने हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जी. नरेन्द्र को दिलाई शपथ राज्यपाल ने हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जी. नरेन्द्र को दिलाई शपथ
देहरादून । आंध्र प्रदेश हाई कोर्ट के न्यायमूर्ति जी. नरेन्द्र ने गुरुवार को उत्तराखंड नैनीताल हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश...
सोनू सूद का खुलासा, मिला था मुख्‍यमंत्री, उपमुख्‍यमंत्री पद का ऑफर
फिल्म 'बेबी जॉन' की पहले दिन की कमाई सिर्फ 12 कराेड़
अर्जुन कपूर के 'मैं सिंगल हूं' वाले बयान पर मलाइका का रिएक्शन
कानपुर जा रही मालगाड़ी झांसी में हुई बेपटरी, दाे घंटे प्रभावित रहा रेल यातायात
कश्मीर में भीषण शीतलहर, रात के तापमान में गिरावट से पानी की आपूर्ति लाइनें जमीं
कन्नौज पुलिस बनी यूपी की पहली डिजिटल पुलिस