18,797 किसानों ने कराया फसलों का बीमा, 17.96 करोड़ रुपये का होगा कवरेज
मीरजापुर । रबी वर्ष 2024 में जिले के 18,797 किसानों ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत फसलों का बीमा कराया है। इस योजना से किसानों को आपदा के समय फसलों के नुकसान की भरपाई के लिए आर्थिक सहायता मिलेगी।
खरीफ 2023 में 17,311 किसानों को 18.176 करोड़ रुपये फसल बीमा के तहत वितरित किए गए थे। इस बार रबी सीजन में किसानों ने 2698.49 हेक्टेयर क्षेत्रफल की फसलों को बीमित किया है। इसके लिए 9.01 करोड़ रुपये प्रीमियम जमा किया गया है, जिससे 17.96 करोड़ रुपये का बीमा कवरेज होगा।
उप कृषि निदेशक विकेश कुमार पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना किसानों के लिए बेहद लाभकारी है। आपदा के समय यह योजना उनकी आर्थिक सुरक्षा सुनिश्चित करती है। किसान इसका लाभ उठाकर आत्मनिर्भर बन सकते हैं।
योजना की उपयोगिता
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना किसानों के लिए स्वैच्छिक है। यह प्राकृतिक आपदाओं के समय फसल के नुकसान की भरपाई के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करती है। कृषि विभाग अधिक से अधिक किसानों को इस योजना से जुड़ने के लिए प्रेरित कर रहा है।
कृषि विभाग के मुताबिक, विकास खंडों में फसल बीमा के आंकड़े इस प्रकार हैं।
छानबे: 370 किसान
हलिया: 1,944 किसान
जमालपुर: 687 किसान
कोन: 893 किसान
लालगंज: 2,771 किसान
सिटी: 809 किसान
नरायनपुर: 1,849 किसान
पहाड़ी: 1,615 किसान
पटेहरा: 439 किसान
राजगढ़: 5,522 किसान
सीखड़: 1,898 किसान
Comment List