महाकुंभ में आने के पूर्व आप जानें, आने के अधिकारी हैं या नहीं

By Desk
On
  महाकुंभ में आने के पूर्व आप जानें, आने के अधिकारी हैं या नहीं

महाकुंभनगर । प्रयाग को तीर्थराज प्रयाग कहा गया है। आखिर 'तीर्थ' है क्या? इसे श्रद्धालुओं एवं तीर्थयात्रियों को जानना आवश्यक है। महाकुंभ में आने के पूर्व यह हम सबको जानना आवश्यक है कि आप तीर्थराज प्रयाग में आने के अधिकारी हैं या नहीं।

'तीर्थ' शब्द के उच्चारण मात्र से ही हृदय में यह श्रद्धा का भाव उमड़ता है कि हम किसी पवित्र पुण्यमय देवोपम क्षेत्र में विद्यमान हैं। वस्तुत: तीर्थ वह सात्विक क्षेत्र है, जहां राजस एवं तामस विचार, जो पाप कर्म के हेतु हैं, वहां नहीं रहते। इसीलिए 'तीर्थ' शब्द की व्युत्पत्ति में कहा गया है 'जिस स्थल विशेष में सम्पूर्ण पापों की निवृत्ति हो जाय, वह स्थान 'तीर्थ' है।

अन्य खबरें  कैथल: सुखविंदर कौर निर्विरोध बनी पंचायत समिति गोला की चेयरपर्सन

यह बातें काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के व्याकरण विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो.भागवत शरण शुक्ल ने हिन्दुस्थान समाचार से एक विशेष वार्ता में कही। उन्होंने कहा कि अर्थर्ववेद भी यही अर्थ प्रतिपादित करता है कि जो पुण्यशील ऐश्वर्य युक्त यज्ञ कर्म करने वाले ऋषिवदाचरण वाले विशिष्ट जन हैं, वे ही तीर्थ से तरते हैं अर्थात मोक्ष आदि को प्राप्त करते हैं।

अन्य खबरें क्या करती हैं मनमोहन सिंह की तीनों बेटियां ?

उन्होंने कहा कि तीर्थ शब्द का प्रयोग किसी विशेष जलाशय से युक्त प्रदेश, जिसका सेवन पुण्यजन करते हैं, ऋषि सदृश सात्विक जन करते हैं, के लिए होता है। 'पवित्रमृषिभिर्जुष्टं पुण्यं पावनमुत्तमम्'(महाभारत वन पर्व 88-18)

अन्य खबरें  अब ‘ऑनलाईन ट्रैकिंग एप’ के माध्यम से हाेगी पाठ्य पुस्तकों के वितरण कार्य की निगरानी , निर्देश जारी

उन्होंने बताया कि 'तीर्थ' में जाने का भी वही अधिकारी है जो क्रोध न करता हो, जिसकी निर्मल बुद्धि हो, सत्यवादी एवं दृढ़व्रतवाला हो, अपने आत्मा के समान सभी प्राणियों में समदृष्टि रखने वाला हो। ऐसे ही व्यक्ति के 'तीर्थ' में जाने से तीर्थ का पूर्ण फल प्राप्त होता है।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News