मौसम में बदलाव : श्रीगंगानगर और बीकानेर में मावठ, आज 10 जिलों में बारिश का अलर्ट

By Desk
On
   मौसम में बदलाव : श्रीगंगानगर और बीकानेर में मावठ, आज 10 जिलों में बारिश का अलर्ट

जयपुर । राजस्थान में सीजन का पहला पश्चिमी विक्षोभ रविवार रात से सक्रिय हो गया। इस वजह से श्रीगंगानगर के ग्रामीण क्षेत्र और बीकानेर में हल्की बूंदाबांदी हुई। राजधानी में देर रात ठंडी हवा के चलने से सर्दी और बढ़ गई। मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 10 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।

प्रदेश में रात के पारे में हल्की बढ़ोतरी हुई है। अधिकतर शहरों का पारा पांच डिग्री से अधिक मापा गया।

अन्य खबरें  महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों को नए साल में मिलेंगे शिक्षक, स्टॉफ चयन परीक्षा का रिजल्ट घोषित

मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार इस सप्ताह बीकानेर, शेखावाटी क्षेत्र, भरतपुर संभाग में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश हो सकती है।

अन्य खबरें  राज्य सरकार साहिबजादों के नाम पर छात्रावास के लिए सिख समाज को आवंटित करेगी जमीन : मुख्यमंत्री भजनलाल

दूसरा सिस्टम 26 दिसंबर को आएगा। इसके असर से उदयपुर, अजमेर, कोटा, जयपुर और भरतपुर संभाग में बादल छाए रहेंगे और मध्यम दर्जे की बारिश होगी।

अन्य खबरें  बीएसएफ 258 और 259 बैच का दीक्षांत समारोह का आयोजन

मौसम विभाग ने प्रदेश के 10 जिलों में साेमवार काे बारिश का अलर्ट जारी किया है। जिनमें श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, झुंझुनूं, सीकर, अलवर, दौसा, भरतपुर, करौली और धौलपुर शामिल है। वहीं, बूंदी, कोटा, बारां, झालावाड़, बीकानेर और नागौर में कोहरे का अलर्ट है।

पश्चिमी विक्षोभ का असर राजस्थान के विभिन्न जिलों में रविवार रात से ही दिखने लगा। बीकानेर और श्रीगंगानगर में रात से ही रुक-रुक कर बारिश हो रही थी। यह सिलसिला सोमवार सुबह तक जारी रही। सीकर के फतेहपुर और चूरू में भी सुबह हल्की बरसात हुई है। जयपुर सहित कई जिलों में सुबह से बादल छाए हुए हैं।

माैसम विभाग का कहना है कि 26 दिसंबर से फिर से एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ प्रदेश में एक्टिव होगा, जिसके असर से 26-27 दिसंबर को राजस्थान के दक्षिण-पूर्वी हिस्सों में बादल छाने और कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।

श्रीगंगानगर और बीकानेर में रविवार रात मौसम बदला और हल्की बारिश हुई। इसके बाद रात में रुक-रुक कर बूंदाबांदी होती रही। श्रीगंगानगर में सुबह 10 से 15 मिनट तक की हल्की बारिश हुई है। मावठ से किसानों के चेहरे खिल गए हैं। यह बारिश फसलों के लिए फायदेमंद मानी जा रही है। बारिश के बाद हल्की धुंध भी रही। बीकानेर में सुबह 8:40 बजे तक बरसात हुई है।
 

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का हुआ निधन पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का हुआ निधन
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन हो गया है। उन्होंने दिल्ली के एम्स अस्पताल में आखीरी सांस ली। पूर्व प्रधानमंत्री...
बीकानेर रेल मंडल पर यात्रियों एवं व्यापारियों काे नई सौगात : तीव्र गति से हो रहा दोहरीकरण कार्य
राष्ट्रीय अश्व अनुसन्धान केंद्र को लगातार दूसरी बार नस्ल संरक्षण पुरस्कार
बीकानेर बंद सफल : खेजड़ी के पेड़ काटने और सरकार की ओर से कोई नीति नहीं बनाने का विराेध
राज्य सरकार साहिबजादों के नाम पर छात्रावास के लिए सिख समाज को आवंटित करेगी जमीन : मुख्यमंत्री भजनलाल
वनवासी कल्याण आश्रम के स्थापना दिवस पर ट्रैकसूट और साड़ियां वितरित
ट्रोला चालक ने बाइक सवार मजदूरों को उड़ाया : एक का सिर कुचला, दूसरा उछल कर गिरा