स्पाई थ्रिलर फिल्म 'खुफिया' के लेटेस्ट प्रोमो के साथ रिलीज डेट का हुआ ऐलान

On
स्पाई थ्रिलर फिल्म 'खुफिया' के लेटेस्ट प्रोमो के साथ रिलीज डेट का हुआ ऐलान

विशाल भारद्वाज की आने वाली स्पाई थ्रिलर फिल्म 'खुफिया' जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर नजर आने वाली है। हाल ही में इस फिल्म की घोषणा के साथ फिल्म के किरदारों की पहली झलक दिखाई गई थी। अब आज यानी 14 सितंबर को इस फिल्म का टीजर भी जारी कर दिया गया है।

बता दें कि इस फिल्म में तब्बू, अली फजल और वामिका गब्बी मुख्य भूमिका में दिखाई देने वाले हैं। इस फिल्म से तब्बू बड़े पर्दे के बाद, एक बार फिर से ओटीटी पर तहलका मचाने वाली हैं। उनकी एक्टिंग को लोगों ने हमेशा से ही पसंद किया है। ऐसे में अब ये देखना होगा कि इसमें उनकी एक्टिंग कितना कमाल दिखा पाती है। विशाल की यह फिल्म अमर भूषण की किताब 'एस्केप टू नोव्हेयर' पर आधारित है।

फिल्म 'खुफिया' के इस टीजर में देखने को मिलता है कि अली फजल किसी पेपर की फोटो कॉपी कर रहे होते हैं। वहीं तब्बू कैमरा के जरिए उन पर नजर रखते हुए दिखाई देती है। इसके बाद देखने को मिलता है कि पेपर मशीन से बाहर आता है और उस पर 'खुफिया' और टॉप सीक्रेट लिखा होता है। इसके साथ ही फिल्म की रिलीज डेट को भी इस टीजर के जरिए बताया गया है। फिल्म का टीजर शेयर करते हुए लिखा गया है कि 'कुछ राज, राज ही रहे तो बेहतर है, लेकिन ये वाला नहीं 

इस टीजर को देखने से पता चलता है कि विशाल भारद्वाज की ये फिल्म 'खुफिया' अगले महीने 5 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है। सस्पेंस से भरा ये टीजर देखने के बाद फैंस काफी उत्साहित हो गए हैं। ऐसे में अब इसके ट्रेलर और फिल्म रिलीज का इंतजार हो रहा है।

टीजर पर लोगों ने दिया ऐसा रिएक्शन
टीजर देखने के बाद फैंस तब्बू और फिल्म दोनों को लेकर काफी खुश दिखाई दे रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा 'अक्टूबर काफी अच्छा रहने वाला है'। वहीं, एक अन्य ने लिखा 'वो फिर से तब्बू की एक्टिंग देखने के लिए एक्साइटेड हैं'। तीसरे यूजर ने लिखा 'अब इंताजर नहीं हो रहा'।

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News

  बीकानेर बंद सफल : खेजड़ी के पेड़ काटने और सरकार की ओर से कोई नीति नहीं बनाने का विराेध बीकानेर बंद सफल : खेजड़ी के पेड़ काटने और सरकार की ओर से कोई नीति नहीं बनाने का विराेध
बीकानेर । बीकानेर में सोलर कंपनियों की ओर से लगातार खेजड़ी के पेड़ काटने और राज्य सरकार की ओर से...
राज्य सरकार साहिबजादों के नाम पर छात्रावास के लिए सिख समाज को आवंटित करेगी जमीन : मुख्यमंत्री भजनलाल
वनवासी कल्याण आश्रम के स्थापना दिवस पर ट्रैकसूट और साड़ियां वितरित
ट्रोला चालक ने बाइक सवार मजदूरों को उड़ाया : एक का सिर कुचला, दूसरा उछल कर गिरा
12वीं परीक्षा में डमी परीक्षार्थी बिठानेे वाला पांच हजार का इनामी गिरफ्तार
केन्द्रीय स्वास्थ्यमंत्री नड्डा आज जयपुर आएंगे
कोटपूतली में मासूम को बचाने की जद्दोजहद का चौथा दिन उम्मीद भरा