rajasthans new tourism policy will come soon /राजस्थान की नई पर्यटन नीति जल्द आयेगी- दिया कुमारी

On
rajasthans new tourism policy will come soon /राजस्थान की नई पर्यटन नीति जल्द आयेगी- दिया कुमारी

जयपुर, 13 सितम्बर। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने राजस्थान पर्यटन विभाग और फेडरेशन ऑफ हॉस्पिटैलिटी एंड टूरिज्म ऑफ राजस्थान (एफएचटीआर) के संयुक्त तत्वावधान में जयपुर स्थित राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में शुक्रवार को राजस्थान डोमेस्टिक ट्रेवल मार्ट (आरडीटीएम) के चौथे संस्करण का उद्घाटन किया।

IMG_9948 IMG_9947

अन्य खबरें  ग्रामीण महिलाओं के लिए 1000 डेयरी बूथ की शुरुआत, 20 हजार गोपालकों को क्रेडिट कार्ड

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने इस अवसर पर अपने सम्बोधन में कहा कि यह हर्ष का विषय है कि पर्यटन विभाग, राजस्थान और फेडरेशन ऑफ़ हॉस्पिटलिटी एंड टूरिज्म ऑफ़ राजस्थान (एफएचआरटी) के सहयोग से 4th " राजस्थान डोमेस्टिक ट्रेवल मार्ट (RDTM) 2024 का आयोजन किया जा रहा है। 

अन्य खबरें  कम्यूटेड पेंशन वसूली के नियम को लेकर राज्य सरकार से जवाब तलब

दिया कुमारी कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का पर्यटन के लिए विजन बहुत ही दूरदर्शी और उत्कृष्ट है। उन्हीं के प्रयास से फ्रांस के राष्ट्रपति श्री इमैनुएल मैक्रों की जयपुर यात्रा हुई और जयपुर विश्व के पर्यटन मानचित्र पर छा गया,उन्होंने कहा कि हम राजस्थान में जल्दी ही नई पर्यटन नीति को लांच करेंगे।

अन्य खबरें  साध्वीवृंद गाएंगी श्रीराम कथा, महिला कलाकार ही करेंगी वाद्ययंत्रों का वादन

उपमुख्यमंत्री ने दिसम्बर में आयोजित हो रहे राइजिंग राजस्थान में यहां पर्यटन के क्षेत्र में अधिक से अधिक इन्वेस्टमेंट करने के लिए आह्वान किया। उन्होंने कहा कि हम राजस्थान में पर्यटन से सम्बंधित व्यावसायिक गतिविधियों के लिए ईज ऑफ बिजनेस को बढ़ावा देंगे। यहां पर्यटन के लिए सड़कों, रेल, हवाई सुविधाओं का विकास करेंगे। जिन कार्यों का हम शिलान्यास करेंगे उन कार्यों का हम ही उद्घाटन करेंगे इसी पर लक्षित हो कर काम किये जा रहे है। उन्होंने ने कहा कि सौ करोड़ की लागत से महाराणा प्रताप सर्किट बनाया जा रहा है। श्री खाटूश्यामजी तथा कई मंदिरों का पर्यटन की दृष्टि से विकास किया जा रहा है। हम पर्यटकों को सुरक्षा और सुविधा दोनों उपलब्ध करवाएंगे। उन्होंने कहा कि शेखावाटी की हवेलियों को यूनेस्को की वर्ड हेरिटेज साइट में शामिल करने की दिशा में भी काम किया जाएगा। 

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्थान अपने इतिहास और वैभवशाली स्थापत्य कला, ऐतिहासिक धरोहरों, धार्मिक स्थलों के कारण आकर्षण का केन्द्र रहा है। यहां की धरोहर संरक्षण के साथ पर्यटन की आधुनिक सुविधाओं का विकास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि धरोहर के मूल स्वरुप से खिलवाड़ नहीं किया जाना चाहिए। 


दिया कुमारी ने श्री भीम सिंह जी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जब राजस्थान में पर्यटन था ही नहीं तब आपने पर्यटन शुरू किया और आज राजस्थान का विश्व में पर्यटन का अपना मुकाम है। उपमुख्यमंत्री ने राजस्थान पर्यटन में श्री रणवीर सिंह जी और श्री ललित के पंवार के योगदान के लिए भी आभार जताया।


शासन सचिव, पर्यटन, कला, साहित्य, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग श्री रवि जैन ने कहा कि उपमुख्यमंत्री का पर्यटन में बहुत गहन और शानदार विजन है जिसके आधार पर राजस्थान में पर्यटन का उज्जवल भविष्य नजर आ रहा है। पर्यटन की दृष्टि से राजस्थान एक नहीं अनेक विशेषताओं का गढ़ है। राजस्थान का पर्यटन समृद्ध है। पर्यटन स्थलों के आसपास सुविधाओं के विकास से ही पर्यटन के क्षेत्र में राजस्थान दुनिया का सिरमौर बन सकता है। देश-विदेश से राजस्थान आने वाले व्यवसायियों, पर्यटकों और नियोक्ताओं को सुविधाएं प्रदान की जाए इसी दिशा में विशेष ध्यान दिया जा रहा है, और आरडीटीएम में पर्यटन को बढ़ावा देने के सभी प्रयास साकार होंगे। विदेशी पर्यटकों के साथ ही देशी पर्यटकों के अगमन से स्थानीय लोगों को लाभ होता है और पर्यटन से रोजगार के अवसर भी बढ़ते हैं।

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News

NSUI राजस्थान प्रदेश की नवीन जंबो कार्यकारिणी घोषित NSUI राजस्थान प्रदेश की नवीन जंबो कार्यकारिणी घोषित
प्रदेशाध्यक्ष विनोद जाखड़ ने की कार्यकारिणी की घोषणा
बीएसएफ 258 और 259 बैच का दीक्षांत समारोह का आयोजन
राज्यपाल ने राजस्थान पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के निर्माण कार्यों का किया शिलान्यास
अग्निकांड पर सचिन पायलट ने उठाए सवाल, पूछा-हादसे के पीछे क्या कारण थे?
ब्लैक स्पॉट्स को ठीक करने के लिए चलेगा विशेष अभियान, मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश
क्रिसमस की तैयारियां जोरों पर: शहर भर के विभिन्न चर्च में होगी प्रार्थना
जयपुर एलपीजी टैंकर ब्लास्ट में अब तक 14 लोगों की मौत, जांच के लिए एसआईटी का गठन