ऑटोमेटिंग ब्लाक सिगनलिंग कार्य के कारण कई रेलगाड़िया प्रभावित

By Desk
On
  ऑटोमेटिंग ब्लाक सिगनलिंग कार्य के कारण कई रेलगाड़िया प्रभावित

अजमेर । रेलवे द्वारा जयपुर मण्डल के कनकपुरा-धानक्या-बोबास रेलखण्डों के मध्य ऑटोमेटिंग ब्लाक सिगनलिंग कार्य के कारण नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है। इस कार्य के लिए रेल यातायात प्रभावित रहेगा।

अजमेर मंडल से संबंधित जो रेलसेवाएं प्रभावित रहेगी उनमें आंशिक रद्द रहने वाली रेलसेवाओं में

अन्य खबरें ग्वालियरः विधानसभा अध्यक्ष तोमर आज खादी प्रदर्शनी सह एक्सपो का करेंगे उद्घाटन

गाड़ी संख्या 07115, हैदराबाद-जयपुर रेलसेवा जो 27 सितम्बर 24 को हैदराबाद से प्रस्थान करेगी वह अजमेर तक ही संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा अजमेर-जयपुर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

अन्य खबरें  बुजुर्गों का सम्मान, हमारी महान संस्कृति की धरोहर : राज्यपाल पटेल

गाड़ी संख्या 07116, जयपुर-हैदराबाद रेलसेवा 29 सितम्बर 24 को जयपुर के स्थान पर अजमेर से संचालित होगी। यह रेलसेवा जयपुर-अजमेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

अन्य खबरें  उपराष्ट्रपति धनखड़ आज ग्वालियर को देंगे जियो साइंस म्यूजियम की सौगात

गाड़ी संख्या 12015, नई दिल्ली-अजमेर रेलसेवा जो 29 सितम्बर 24 को नई दिल्ली से प्रस्थान करेगी वह खातीुपरा तक संचालित होगी। यह रेलसेवा खातीपुरा-अजमेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

गाड़ी संख्या 12016, अजमेर-नई दिल्ली रेलसेवा 29 सितम्बर 24 को अजमेर के स्थान पर खातीपुरा से संचालित होगी। यह रेलसेवा अजमेर-खातीपुरा के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

गाड़ी संख्या 12181, जबलपुर-अजमेर रेलसेवा जो 28 सितम्बर 24 को जबलपुर से प्रस्थान करेगी वह सांगानेर तक संचालित होगी यह रेलसेवा सांगानेर-अजमेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

गाड़ी संख्या 12182, अजमेर-जबलपुर रेलसेवा 29 सितम्बर 24 को अजमेर के स्थान पर सांगानेर से संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा अजमेर-सांगानेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

गाड़ी संख्या 12195, आगराफोर्ट-अजमेर रेलसेवा जो 29 सितम्बर 24 को आगराफोर्ट से प्रस्थान करेगी वह खातीपुरा तक संचालित होगी यह रेलसेवा खातीपुरा-अजमेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

गाड़ी संख्या 12196, अजमेर-आगराफोर्ट रेलसेवा 29 सितम्बर 24 को अजमेर के स्थान पर खातीपुरा से संचालित होगी यह रेलसेवा अजमेर-खातीपुरा के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

गाड़ी संख्या 12414, जम्मूतवी-अजमेर रेलसेवा जो 28 सितम्बर 24 को जम्मूतवी से प्रस्थान करेगी वह खातीपुरा तक संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा खातीपुरा-अजमेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

गाड़ी संख्या 12413, अजमेर-जम्मूतवी रेलसेवा 29सितम्बर 24 को अजमेर के स्थान पर खातीपुरा से संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा अजमेर-खातीपुरा के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

गाड़ी संख्या 12991, उदयपुर-जयपुर रेलसेवा जो 29 सिम्बर 24 को उदयपुर से प्रस्थान करेगी वह अजमेर तक संचालित होगी यह रेलसेवा अजमेर-जयपुर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

गाड़ी संख्या 12992, जयपुर-उदयपुर रेलसेवा 29 सितम्बर 24 को जयपुर के स्थान पर अजमेर से संचालित होगी यह रेलसेवा जयपुर-अजमेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

गाड़ी संख्या 20979, उदयपुर-जयपुर रेलसेवा जो 29 सितम्बर 24 को उदयपुर से प्रस्थान करेगी वह अजमेर तक संचालित होगी यह रेलसेवा अजमेर-जयपुर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

गाड़ी संख्या 20980, जयपुर-उदयपुर रेलसेवा 29 सितम्बर 24 को जयपुर के स्थान पर अजमेर से संचालित होगी यह रेलसेवा जयपुर-अजमेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

गाड़ी संख्या 19712, भोपाल-जयपुर रेलसेवा जो 28 सितम्बर 24 को भोपाल से प्रस्थान करेगी वह फुलेरा तक संचालित होगी यह रेलसेवा फुलेरा-जयपुर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

मार्ग परिवर्तित रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)..........

गाड़ी संख्या 09621, अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस रेलसेवा जो 29 सितम्बर 24 को अजमेर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा अपने निर्धारित मार्ग अजमेर-जयपुर-सवाईमाधोपुर-कोटा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया अजमेर-चंदेरिया-रतलाम होकर संचालित होगी। मार्ग परिवर्तन के कारण यह रेलसेवा नसीराबाद, बिजयनगर, भीलवाडा, चित्तौडगढ, नीमच, मंदसौर, जावरा स्टेशन पर ठहराव करेगी।

गाड़ी संख्या 14322, भुज-बरेली रेलसेवा जो 28सितम्बकर 24 को भुज से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा अपने निर्धारित मार्ग फुलेरा-जयपुर-अलवर-रेवाडी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया फुलेरा-रींगस-रेवाडी होकर संचालित होगी। मार्ग परिवर्तन के कारण यह रेलसेवा रींगस, श्रीमाधोपुर, नीमकाथाना, नारनौल स्टेशन पर ठहराव करेगी।

गाड़ी संख्या 15013, जैसलमेर-काठगोदाम रेलसेवा जो 29 सितम्बर 24 को जैसलमेर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा अपने निर्धारित मार्ग फुलेरा-जयपुर-अलवरर-रेवाडी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया फुलेरा-रींगस-रेवाडी होकर संचालित होगी। मार्ग परिवर्तन के कारण यह रेलसेवा रींगस, श्रीमाधोपुर, नीमकाथाना, नारनौल स्टेशन पर ठहराव करेगी।

गाड़ी संख्या 14702, बान्द्रा टर्मिनस-श्रीगंगानगर रेलसेवा जो 28 सितम्बर 24 को बान्द्रा टर्मिनस से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा अपने निर्धारित मार्ग फुलेरा-जयपुर-रींगस के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया फुलेरा-रींगस होकर संचालित होगी। मार्ग परिवर्तन के कारण यह रेलसेवा रेनवाल स्टेशन पर ठहराव करेगी।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News

  गृहमंत्री शाह के बयान के विरोध में नेशनल इक्वल पार्टी के कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन गृहमंत्री शाह के बयान के विरोध में नेशनल इक्वल पार्टी के कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
वाराणसी । बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर को लेकर गृहमंत्री अमित शाह के एक बयान के बाद भाजपा विरोधी दलों...
बीएचयू में तीन दिवसीय मालवीय स्मृति पुष्प प्रदर्शनी 25 से, वास्तुकला के नमूनों का भी प्रदर्शन
उपराष्ट्रपति धनखड़ आज चंडीगढ़ के पंजाब विश्वविद्यालय में
दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज ओटनील बार्टमैन पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे वनडे से बाहर
भारत दो महिला अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल मैत्री मैचों के लिए करेगा मालदीव की मेजबानी
3 दिसंबर को पहुंचेगा जदयू का अल्पसंख्यक कारवां रथ, विभिन्न प्रखंडों में करेगा भ्रमण
हिमाचल प्रदेश में बर्फ़बारी के आसार, शीतलहर और कोहरे का अलर्ट