कोलकाता पहुंचे जेपी नड्डा, किया गया भव्य स्वागत
कोलकाता । भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा गुरुवार को एक दिवसीय दौरे पर कोलकाता पहुंचे। इस मौके पर उनका भव्य स्वागत किया गया। सबसे पहले स्वागत करने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष एयरपोर्ट पर पहुंचे। उन्होंने पुष्पमाला पहनाकर राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत किया। इस दौरान भाजपा के अन्य नेता अग्निमित्र पॉल, राहुल सिन्हा और लॉकेट चटर्जी उपस्थित रहे। सभी ने जेपी नड्डा का गर्मजोशी से स्वागत किया।
राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा गुरुवार हवाई अड्डा सीधे से हावड़ा गये। वहां वे रामकृष्ण मठ और मिशन मुख्यालय बेलूर मठ की तरफ से आयोजित सप्तमी पूजा पर्व में शामिल हुए। इसके बाद वे मध्य कोलकाता के संतोष मित्रा स्क्वायर के पूजा पंडाल पहुंचे। वह कोलकाता के अन्य दुर्गा पूजा पंडालों का दौरा करेंगे। न्यूटाउन में वह बांग्ला भाषा को शास्त्रीय भाषा के रूप में मान्यता दिलाने के मद्देनजर शिक्षा और संस्कृति जगत के प्रतिनिधियों से मुलाकात और बातचीत करेंगे।
Comment List