जयपुर-कुल्लू हवाई सेवा शुरू, 56 यात्रियाें काे लेकर कुल्लू पहुंची पहली उड़ान

By Desk
On
  जयपुर-कुल्लू हवाई सेवा शुरू, 56 यात्रियाें काे लेकर कुल्लू पहुंची पहली उड़ान

कुल्लू । जिला कुल्लू के भुंतर हवाई अड्डा से अब राजस्थान के जयपुर के लिए विमान सेवा शुरू हो गई है। सोमवार कोजयपुर से 56 यात्रियों को लेकर पहली उड़ान भुंतर पहुंची और यहां से 21 यात्रियों को लेकर जयपुर के लिए रवाना हुई। यह हवाई उड़ान हफ्ते में दो दिन होगी। इससे राजस्थान व हिमाचल प्रदेश के पर्यटन कारोबार को भी काफी फायदा मिलेगा और सैलानियों को काफी कम कीमत में हवाई उड़ान का भी मजा मिलेगा।

एलाइंस एयर के स्थानीय मैनेजर मनीष ने बताया कि पिंक सिटी के लिए नई हवाई सेवा आरंभ हो गई है और हफ्ते में दो दिन सेवा मिलेगी।उन्होंने बताया कि इस मार्ग पर विमान सेवा सोमवार और बुधवार को मिलेगी और 55 मिनट के सफर में एलायंस एयर का 71 सीटर विमान जयपुर से सुबह 8:20 बजे उड़ान भरेगा और सुबह 10:15 पर लैंड करेगा। 20 मिनट रुकने के बाद 10:35 बजे सुबह वापस उड़ान भरेगा और 12:40 पर जयपुर पहुंचेगा।

अन्य खबरें  रामेश्वरम मदुरै जाएगी विशेष ट्रेन, बीकानेर-चूरु के यात्रियों को बुलाया बीकानेर

भुंतर हवाई अड्डा से मात्र 2500 रुपये में सैलानी अब जयपुर का सफर पूरा कर पाएंगे। इससे पहले राजस्थान के जयपुर जाने के लिए यात्रियों को टैक्सी का सहारा लेना पड़ता था और टैक्सी में उन्हें 35 हजार से अधिक का किराया खर्च करना पड़ता था। अब भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने इस हवाई सेवा को शुरू किया है। इस हवाई सेवा के शुरू होने से यात्री जयपुर से कुल्लू और कुल्लू से जयपुर का सफर कम समय और कम पैसों में कर सकेंगे।

अन्य खबरें  शाहपुरा- काछोला में सात सौ वर्षों से रावण के मिट्टी के पुतले का करते हैं वध, नहीं होता दहन

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News

मध्यप्रदेश के अधिकारियों ने देखा देवीनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में नि:शुल्क दवा योजना का प्रबंधन मध्यप्रदेश के अधिकारियों ने देखा देवीनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में नि:शुल्क दवा योजना का प्रबंधन
विभिन्न चिकित्सा संस्थानों का किया भ्रमण, भण्डारण, आपूर्ति एवं वितरण ​व्यवस्था की ली जानकारी
ऑल इंडिया हनुमान सिंह हैंडबॉल 16 से 18 अक्टूबर तक जयपुर में
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने 10 माह में जीता युवाओं का विश्वासः- लक्ष्मीकांत भारद्वाज
धर्मगुरूओं का फ़ैसला 31 अक्टूबर 2024 को मनाई जाएगी दीपावली
एलिस पेरी ने टी20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में लगाई लंबी छलांग, 16वें स्थान पर पहुंचीं
सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई से कोलकाता रेप केस की जांच की स्टेटस रिपोर्ट तीन हफ्ते में मांगी
रक्षा मंत्री ने तेलंगाना में नौसेना के वीएलएफ राडार स्टेशन की नींव रखी