सर्दियां आते ही एड़ियों के दर्द से हो जाते हैं परेशान तो लगाएं ये देसी तेल

By Desk
On
   सर्दियां आते ही एड़ियों के दर्द से हो जाते हैं परेशान तो लगाएं ये देसी तेल

एड़ियों के दर्द की समस्या से बहुत ज्यादा परेशान रहते हैं। इसके होने के की कई वजहें हो सकती हैं। जैसे कि कोई चोट, टेंडोनाइटिस या खराब क्वालिटी के जूते पहनना और प्लांटार फासिसाइटिस आदि। प्लांटार फासिसाइटिस एड़ी के नीचे के हिस्से में दर्द होना आम कारण है। बता दें कि ऐसी स्थिति तब होती है, जब पैर के तलवे की मांसपेशियों में सूजन आ जाती है। जिसकी वजह से एड़ी के निचले हिस्से में दर्द होने लगता है।

यह दिक्कत उन लोगों में ज्यादा होती है, जिनका वजन ज्यादा होता है या फिर जो ज्यादा चलते या दौड़ते हैं। कई बार इस समस्या में घरेलू इलाज काफी फायदेमंद देखे गए हैं। वहीं आयुर्वेद में इसके कुछ घरेलू उपाय भी बताए गए हैं। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको एड़ियों में होने वाले दर्द से राहत पाने के लिए कुछ उपाय बताने जा रहे हैं।

अन्य खबरें  विंटर सीजन में बनाएं 3 तरह के मुरब्बा...

लहसुन और सरसों का तेल

अन्य खबरें  करी पत्ता का सेवन इन बीमारियों के लिए रामबाण है

बता दें कि लहसुन में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं, जो एड़ियों के दर्द को कम कर सकता है। लहसुन की कुछ कलियों को सरसों के तेल में गर्म करके इसको ठंडा कर लें और दर्द वाली जगह पर मालिश करें।

अन्य खबरें  बीमारियों से बचाव के लिए 30 की उम्र के बाद जरूर कराएं ये जांच

सेंधा नमक

गुनगुने पानी में सेंधा नमक डालकर उसमें पैरों को कुछ देर डुबोकर रखने से मांसपेशियों में आराम मिलेगा और दर्द में भी राहत मिलेगी। क्योंकि इसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं, जो दर्द और सूजन को कम करते हैं।

हल्दी और दूध

हल्दी में मौजूद करक्यूमिन एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर होता है। यह एड़ियों के दर्द को कम करने में मददगार होता है। सोने से पहले एक गिलास गर्म दूध में आधा चम्मच हल्दी मिलाकर इसका सेवन करें।

अदरक

अदरक एक नेचुरल एंटी-इंफ्लेमेटरी है, जो दर्द और सूजन को कम करने में भी सहायक होता है। यदि आप अदरक की चाय पी सकते हैं या अपने भोजन में भी अदरक का इस्तेमाल कर सकते हैं।

तिल के तेल की मालिश

तिल के तेस से मालिश करने से एड़ियों के दर्द और सूजन को कम करने में सहायता करता है। इसको हल्का गर्म करके दर्द वाली जगह पर मालिश करना चाहिए। यह मांसपेशियों को आराम देने और रक्त प्रवाह बढ़ाने में सहायक होता है।

 

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News

   बीकानेर रेल मंडल पर यात्रियों एवं व्यापारियों काे नई सौगात : तीव्र गति से हो रहा दोहरीकरण कार्य बीकानेर रेल मंडल पर यात्रियों एवं व्यापारियों काे नई सौगात : तीव्र गति से हो रहा दोहरीकरण कार्य
बीकानेर रेल मंडल यात्रियों एवं व्यापारियों को नई सौगात देने की दिशा में रेलमार्गों का दोहरीकरण तीव्र गति से कर...
राष्ट्रीय अश्व अनुसन्धान केंद्र को लगातार दूसरी बार नस्ल संरक्षण पुरस्कार
बीकानेर बंद सफल : खेजड़ी के पेड़ काटने और सरकार की ओर से कोई नीति नहीं बनाने का विराेध
राज्य सरकार साहिबजादों के नाम पर छात्रावास के लिए सिख समाज को आवंटित करेगी जमीन : मुख्यमंत्री भजनलाल
वनवासी कल्याण आश्रम के स्थापना दिवस पर ट्रैकसूट और साड़ियां वितरित
ट्रोला चालक ने बाइक सवार मजदूरों को उड़ाया : एक का सिर कुचला, दूसरा उछल कर गिरा
12वीं परीक्षा में डमी परीक्षार्थी बिठानेे वाला पांच हजार का इनामी गिरफ्तार